Bank holiday today 2022: पिछले हफ्ते लॉन्ग वीकएंड के चलते बैंकों में छुट्टी थी. लेकिन, एक बार फिर लॉन्ग वीकएंड आ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक अवकाश सूची 2022 के मुताबिक, बैंक अगस्त में 12 दिन और इस हफ्ते सात दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें 15 अगस्त भी शामिल रहा. कुल मिलाकर, बैंक इस महीने 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें शनिवार-रविवार और RBI की घोषित छुट्टियां शामिल हैं. बैंकिंग रेगुलेटर ने इन छुट्टियों को तीन श्रेणियों में रखा है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स.

फिर लॉन्ग वीकएंड के चलते बंद रहेंगे बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर हफ्ते की बात करें तो 15 अगस्त को भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में बैंकों की छुट्टी थी. 16 अगस्त यानि आज पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के कारण कई इलाकों में बैंक बंद हैं. जन्माष्टमी के लिए 18 और 19 अगस्त को भी कई जगह पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा श्रीमंत शंकरदेव की तिथि और गणेश चतुर्थी पर भी 20, 29 और 31 अगस्त को बैंकिंग में कामकाज नहीं होगा. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं और इन राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के हिसाब से ही छुट्टियां तय होती हैं. इस महीने की छुट्टियों की सूची नीचे दी गई है.

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1) 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस: इस दिन देश भर के बैंक बंद रहे.

2) 16 अगस्त, पारसी नव वर्ष (शहंशाही): बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.

3) 18 अगस्त, जन्माष्टमी: भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ.

4) 19 अगस्त, जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती: अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.

5) 20 अगस्त, श्रीकृष्ण अष्टमी: हैदराबाद.

6) 29 अगस्त, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि: गुवाहाटी

7) 31 अगस्त, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंकों की छुट्टी होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें