म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई स्कीम मौजूद हैं. इन स्कीम्स में से ही एक है- बैलेंस्ड फंड्स, जिनमें इक्विटी और डेट दोनों की हिस्सेदारी होती है. तो क्या होते हैं बैलेंस्ड फंड्स? बैलेंस्ड फंड्स में निवेश कितना फायदेमंद है? बैलेंस्ड फंड्स में पैसा रहेगा कितना सुरक्षित? बैलेंस्ड फंड्स पर यहां पढ़िए फिनसेफ इंडिया की फाइनेंशियल एजुकेटर मृन अग्रवाल की सलाह.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं बैलेंस्ड फंड? 

1. बैलेंस्ड फंड्स संयुक्त रूप से स्टॉक्स और बॉन्ड्स में निवेश करते हैं.

2. इक्विटी और डेट, दोनों में ही एक साथ निवेश की सुविधा मिलती है.

3. इन पर टैक्स नॉन-टैक्स सेविंग फंड के समान लगता है.

4. बैलेंस्ड फंड का मुख्य उद्देशय निवेश में संतुलन बनाए रखना है.

5. पोर्टफोलियो में विविधता के लिए अच्छा विकल्प है.

6. लंबी अवधि में बैलेंस्ड फंड का होना फायदेमंद साबित होता है.

किन के लिए हैं ये फंड्स?

1. मीडियम टर्म के लक्ष्यों के लिए बेहतर.

2. कम जोखिम के साथ बेहतर आय  चाहिए.

3. बैलेंस्ड फंड्स में इक्विटी की भी हिस्सेदारी.

4. लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर है.

5. वेल्थ क्रिएशन में मदद करेंगे बैलेंस्ड फंड्स.

6. उतार-चढ़ाव के दौरान स्थिरता बनाए रखते हैं. 

बैलेंस्ड फंड्स कितने तरह के?

 

डेट -

1. कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड.

2. बैलेंस्ड हाइब्रिड फंड.

इक्विटी -

1. एग्रेसिव हाइब्रिड फंड.

2. डाइनैमिक असेट अलोकेशन.

3. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड.

मल्टी असेट अलोकेशन - 

1. अलग-अलग असेट क्लास में निवेश करते हैं.

2. इसमें कैश, इक्विटी और बॉन्ड्स शामिल होते हैं.

3. पोर्टफोलियो का ग्रुप, असेट अलोकेशन के लिए सही.

आर्बिट्राज लिंक्ड फंड - 

1. आर्बिट्राज फंड.

2. इक्विटी सेविंग्स.

आर्बिट्राज फंड - म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम की कैटेगरी में आता है. इसमें फंड का 65% हिस्सा ही शेयरों में लगाया जाता है. बाजार में उतार-चढ़ाव में फंड का प्रदर्शन बेहतर रहता है. उन निवेशकों के लिए सही जो ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते. 

इक्विटी सेविंग्स - इक्विटी म्यूचुअल फंड में नया वैरिएंट है. इक्विटी सेविंग्स का फिक्स्डस सिक्योरिटीज में निवेश. आर्बिट्राज ट्रेड्स, इक्विटी से रिटर्न जनरेट करते हैं. इक्विटी सेविंग्स डेरिवेटिव स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करते हैं. 

बैलेंस्ड फंड्स - किन फंड्स का चुनाव सही?

1. डेट की तरफ झुकाव वाले फंड्स से दूर रहें.

2. अगर 5 साल से ज्यादा निवेश कर रहे हैं, ऐसे में एग्रेसिव फंड में निवेश बेहतर.

3. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड भी अच्छा विकल्प.

4. लघु अवधि के लिए निवेश तो आर्बिट्राज फंड बेहतर.

मृन अग्रवाल के पसंदीदा फंड्स

ICICI Pru Balanced Advantage Fund

ABSL Equity Hybrid 95 fund

L&T Hybrid Equity Fund