आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में जरूरी दस्‍तावेज है. बड़ों के साथ-साथ बच्‍चों को भी आधार कार्ड की जरूरत बहुत जगहों पर पड़ती है. साल 2018 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बच्चों के लिए आधार की सुविधा शुरू की थी. 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए ये आधार बनवाया जाता है. इस आधार कार्ड का रंग नीला होता है, इसलिए इसे ब्‍लू आधार भी कहा जाता है. पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इसे बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है. अब  बच्चों का आधार कार्ड आवेदन डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ मां-बाप में से किसी एक के आधार कार्ड से हो जाएगा. आप घर बैठे भी बिना जन्म प्रमाण पत्र के भी यह आधार कार्ड बन सकते हैं.

5 साल बाद अपडेट कराना जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लू आधार वयस्‍कों के आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है. ब्लू आधार को बनवाने के लिए बच्चे के आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं पड़ती है. इस आधार कार्ड को वेरिफाई करने के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड दिखाना होता है. बाल आधार कार्ड में भी 12 अंकों का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है और यह ब्लू शेड में आता है. हालांकि, बच्चा जब 5 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है, तो माता-पिता को इसे अपडेट करा लेना चाहिए क्योंकि इसके बाद यह अवैध हो जाता है. 5 साल की उम्र के बाद इसमें बच्‍चे के बायोमेट्रिक डीटेल्‍स (बच्चे का फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन आदि) को अपडेट करवाना पड़ता है.

कैसे बनवाएं बाल आधार

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. 
  • 'माई आधार' टैब पर क्लिक करें और 'बुक एन अपॉइंटमेंट' विकल्प चुनें. 
  • 'UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें' विकल्प चुनें. 
  • अपना शहर चुनें और 'अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें. 
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें. 'Get OTP' पर क्लिक करें. 
  • अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें. 
  • अपॉइंटमेंट की तारीख चुनें और इस तारीख पर आधार केंद्र पर जाएं. 
  • आधार केंद्र पर, माता-पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करनी होगी. 
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा और बाल आधार कार्ड आवेदन फॉर्म भरना होगा. 
  • रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद आपको एक SMS आएगा.
  • कुछ दिनों बाद बाल आधार कार्ड डाक से भेज दिया जाएगा या इसे UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. 

5 साल की उम्र के बाद कैसे अपडेट कराएं आधार

5 साल से ज्‍यादा उम्र का होने पर बाल आधार में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना होता है. इसके लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत होती है. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आधार केंद्र विजिट करने की जरूरत होती है. आधार केंद्र पर बच्चे का बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा, जिसके बाद इस डेटा को बच्चे के आधार कार्ड में शामिल कर लिया जाता है. बता दें कि ये प्रक्रिया एकदम फ्री है. बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने के बाद बच्‍चे के आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाता.