Atal Pension Yojana New rule: असं‍गठित क्षेत्र में काम करने वालों को पेंशन की सुविधा उपलब्‍ध कराने के मकसद से शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इनकम टैक्‍सपेयर यानी आयकरदाता अब इस योजना (APY) में आवदेन नहीं कर सकेंगे. सरकार की ओर से जारी यह आदेश 1 अक्‍टूबर 2022 से लागू हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 अक्‍टूबर 2022 से कोई भी नागरिक जो आयकर कानून के मुताबिक आयकरदाता है अथवा रहा है, वो अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा. नए प्रावधान के मुताबिक, अगर 1 अक्‍टूबर को या उसके बाद स्‍कीम में शामिल हुआ हो और नया नियम लागू होने की तारीख या उससे पहले आयकर दाता पाया जाता है,  तो तत्काल उसका खाता बंद होगा और उस समय तक जमा पेंशन अमाउंट को वापस कर दिया जाएगा. सरकार समय समय पर इसका रिव्यू भी करेगी. 

मौजूदा नियमों के मुताबिक अगर आप भारत के नागरिक हैं, 18-40 की आयु सीमा में हैं और किसी बैंक अथवा डाकघर में बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

अटल पेंशन स्कीम पर पेंशन (Pension Benefits) से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार गारंटी मिलती है. बैंक अकाउंट होल्डर या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट वाले इसमें निवेश कर सकते है. योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है. योजना में 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश (Indian citizen) निवेश कर सकता है.  

2015 में शुरू हुई स्‍कीम

अटल पेंशन योजना (APY) पेंशन स्कीम का संचालन पेंशन रेगुलेटर PFRDA करता है. योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. हालांकि, उस समय ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश की अनुमति थी. लेकिन, अब सरकार ने स्‍कीम में यह नया बदलाव किया है. 

₹5,000 तक पेंशन की गारंटी

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है. योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मंथली पेंशन मिल सकती है. इसमें आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए. ध्यान रखें कि आपके पास केवल एक ही अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है.

इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपए जमा करने होंगे