हर व्‍यक्ति अपने बुढ़ापे को सिक्‍योर करना चाहता है, ऐसे में पेंशन उसका बड़ा सहारा बनती है. लेकिन देश में ऐसे तमाम लोग हैं, जिनके पास पेंशन पाने का कोई साधन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme-APY) की शुरुआत की गई है. इस योजना को सरकार ने साल 2015 में लॉन्‍च किया था.  लेकिन 1 अक्‍टूबर से अटल पेंशन योजना में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है.  इस बदलाव के बाद टैक्‍सपेयर्स APY का लाभ नहीं उठा पाएंगे. नए नियम के अनुसार 1 अक्टूबर, 2022 के बाद कोई भी व्यक्ति जो आयकर कानून के मुताबिक टैक्सपेयर है वो आवेदन नहीं कर सकता. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कोई 1 अक्टूबर या उसके बाद इस योजना के लिए आवेदन करता है तो तत्काल उसका खाता बंद कर दिया जाएगा और उसके खाते में जमा पैसे भी वापस हो जाएंगे. यानी 1 अक्‍टूबर से सिर्फ नॉन टैक्‍सपेयर्स ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. हालांकि नए नियम लागू होने से पहले इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. यानी अगर आप टैक्‍सपेयर हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ आवेदन करने के लिए सितंबर का ही महीना बचा है. इसलिए देर किए बगैर योजना के लिए आवेदन कर डालिए.

 APY के लिए ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. 
  • फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. 
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्‍तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें.
  • इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाकर भी Atal Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन से पहले ये नियम जानें

  •  इस स्कीम में सिर्फ भारतीय लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 
  • आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
  • आवेदनकर्ता का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है.
  • पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल का निवेश अनिवार्य है.