अगर आप ऑनलाइन दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्टर्ड हैं तो आपको अब एक खास बात पर ध्यान देना होगा. आपको जल्द अमेजन पे की KYC (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया को पूरी कर लेनी चाहिए. इससे आप को फ्यूचर में Amazon Pay से खरीदारी पर पेमेंट या दूसरे ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. आरबीआई के गाइडलाइन के मुताबिक, केवाईसी की इस प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है. अमेजन पर केवाईसी के नाम पर किसी एजेंट को पैसे न दें. यह बिल्कुल मुफ्त है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई की है गाइडलाइन 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के मुताबिक, अमेजन पे बैलेंस पर अकाउंट ओपन होने के एक साल के अन्दर FULL KYC होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर कस्टमर अपने अमेजन पे अकाउंट में पैसे ऐड नहीं कर सकेंगे.

केवाई सी क्या है प्रक्रिया

  • सबसे पहले Amazon ऐप को डाउनलोड करें और इसमें लॉगइन करें
  • अब सेक्शन में जाकर Amazon Pay पर क्लिक करें
  • एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको KYC दिखेगा इसे क्लिक करें
  • यहां आपको अपनी एक फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा, आप सेल्फी लेकर भी फोटो अपलोड कर सकते हैं
  • डॉक्यूमेंट के तौर पर पैन कार्ड (PAN CARD) और एड्रेस प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड कर सकते हैं.
  • अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अप्वाइंटमेंट अपनी सुविधानुसार लें.
  • अमेजन का कर्मचारी आपके घर आकर इसे वेरिफाई करेगा. वेरिफाई होने पर आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

केवाईसी के फायदे

अगर आप डेडलाइन के अंदर केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आप बिना किसी रुकावट के अमेजन पे का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा आपके अमेजन पे बैलेंस की लिमिट भी 1 लाख रुपये प्रति माह तक हो जाएगी. केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने में करीब 12 दिनों का समय लग सकता है. अमेजन आपको इस संबंध में नोटिफिकेशन भेजती रहेगी. जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी आपको अमेजन की तरफ से कन्फर्मेशन मैसेज मोबाइल फोन और ईमेल पर मिल जाएगा.