Airtel Payments Bank launches 'DigiGold' :एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने गुरुवार को अपने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिगोल्ड (DigiGold) की शुरुआत की है. डिजीगोल्ड को डिजिटल गोल्ड के प्रदाता सेफगॉल्ड (SafeGold) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजीगोल्ड के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट के ग्राहक एयरटेल थेंक्स ऐप (Airtel Thanks App) का इस्तेमाल करके 24K सोने में निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, ग्राहक अपने परिवार और दोस्तों को डिजीगोल्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिनका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट है.

इसमें कहा गया है कि ग्राहकों की ओर से खरीदा गया सोना सेफगॉल्ड की तरफ से बिना किसी एडिशनल कीमत पर सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाता है और इसे एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से किसी भी समय कुछ ही क्लिक में बेचा जा सकता है. साथ इसमें किसी कोई मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू की जरूरत नहीं है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन के मुताबिक "हमारे ग्राहक अब हमारे ऐप पर एक सहज डिजिटल यात्रा के माध्यम से सोने में निवेश कर सकते हैं. हम ग्राहकों को नियमित रूप से निवेश करने में सक्षम बनाने के लिए व्यवस्थित निवेश योजनाएं भी पेश करने की योजना बना रहे हैं."

सेफगोल्ड के प्रबंध निदेशक गौरव माथुर ने कहा कि सोना लगभग हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है, ऐसे में Eco System के लिए जरूरी है कि वे ऐसे रास्ते विकसित करें जो हर नागरिक को डिजिटल रूप से सोना खरीदने और बेचने का अधिकार दें.

सेफगोल्ड, ग्राहकों को इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड के अनुसार 24K सोना प्रदान करता है. बयान में कहा गया है, "यह SEBI रजिस्टर्ड ट्रस्टी की सुरक्षा और पारंपरिक सोने की खरीद से ज्यादा सुरक्षा के साथ इंटरनेट की सुविधा और गति को जोड़ती है."

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में अपनी सेविंग डिजिटल लिमिट को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 लाख रुपये तक बढ़ा दिया था. यह अब 1-2 लाख रुपये के बीच जमा पर 6 % की बढ़ी हुई ब्याज दर प्रदान करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें