आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने कई इंडस्ट्रीज में बदलाव ला दिये है और इसके अप्लिकेशंस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन डेवलपमेंट्स के साथ-साथ, AI ने लोगों के लिए पैसा कमाने का आसान रास्ता भी खोला है. चाहे कोई बिजनेसमैन हो या फ्रीलांसर या फ्रेशर, AI को इंटीग्रेट करने से कंपटीशन में बढ़त मिल सकती है और आपकी अर्निंग की कैपेसिटी बढ़ सकती है. आइए, यहां पर जानते हैं कि पैसे कमाने के लिए किस तरह से AI टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

1. AI- कंटेंट क्रिएट करना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 AI टूल हाई क्वॉलिटी वाला कंटेंट तैयार करने, एडिट करने और प्रूफरीडिंग या यहां तक कि मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने में सहायता कर सकते हैं. क्वॉलिटी कंटेंट बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करके, आप यूजर्स को एक डीटेल्ड जानकारी देने के साथ ही कॉपी राइटिंग या वीडियो एडिटिंग जैसी सर्विसेज दे सकते हैं.

2. फ्रीलांसिंग 

AI टूल की मदद से आप ग्राफिक्स, वीडियो एडिटिंग व कॉपी राइटिंग पर काम कर सकते है. इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिविटी कर सकते हैं. आपको AI टूल के हर शब्द या पिक्सेल को प्रूफरीड और फेक्ट चेक करने की जरूरत होगी, और भाषा में हल्का-फुल्का चेंज करना होगा ताकि यह रोबोट की तरह कम और आपके जैसा ज्यादा लगे.

3. एंटरप्रेन्योरशिप

इंटरनेट एक्सेस वाले हर छोटे व्यापार के मालिक को उनकी कंपनी के रिवेन्यू को बढ़ाने में  मदद मिल सकती है. इससे कंपनी के मालिकों को अपने इंवेन्ट्री मैनेजमेंट, कस्टमर डीलरशिप, मार्केटिंग स्ट्रेटजी और कंपीटीशन के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकती हैं. जिससे उन्हें बिजनेस में ज्यादा मुनाफा हो सके. 

4. AI कंसल्टेंसी

AI एक्सपर्ट्स की बढ़ती मांग के साथ, इस फील्ड में परामर्श सेवाएं देना बहुत फायदेमंद हो सकती है. कई आर्गेनाइजेशंस में AI को अच्छे से लागू करने के लिए कुछ जरूरी एडवाइस की जरूरत होती है. AI सलाहकार बनकर आप कंपनियों को उनके काम में AI को इंटीग्रेट करने, वैल्यूएबल इनसाइट्स और रीकमेंडेशंस देकर उन्हें गाइड कर सकते है. 

जैसे-जैसे AI आगे बढ़ रहा है, अपडेटेड टूल्स और टेक्निक्स के साथ अपडेट रहना इस बढ़ते बाजार का फायदा उठाने में जरूरी है, ताकि आप भी मार्केट में सबसे आगे रहें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें