ABSLI New Term Plan: सैलरीड क्लास के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके न रहने पर फैमिली को लंबे समय तक फाइनेंशियल सिक्युरिटी सुनिश्चित कराने को लेकर रहती है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने पॉलिसीबाजार के साथ मिलकर एक नया टर्म इंश्योरेंस प्लान, "ABSLI इनकम प्रोटेक्शन पॉलिसी" लॉन्च किया है. इस प्लान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पॉलिसीधारक अपनी अनुपस्थिति में अपनी फैमिली को मंथली इनकम का रेगुलर सोर्स दे सके. इस प्लान में एक्सटेंडेड इनकम प्रोटेक्शन फीचर्स हैं, जो खासतौर से सैलरीड क्लास को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ABSLI इनकम प्रोटेक्शन पॉलिसी में दो ऑप्शन हैं. पहला, निश्चित आय सुरक्षा प्लान. इसमें, अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नामिनी को एक निश्चित मंथली अमाउंट का भुगतान किया जाता है. दूसरा, एक्सटेंडेड इनकम प्रोटेक्शन. इसमें, बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर मिलने वाली मासिक आय को महंगाई के अनुसार बढ़ाया जाता है. यह सुनिश्चित करता है कि हर साल आय में 5% की वृद्धि होती है. इसका मतलब है कि जब आप योजना खरीदते हैं, तब जो आय तय करते हैं, वह हर साल 5% चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगी. पॉलिसी शुरू होने पर जो मासिक आय तय की गई है, उसे 1.05 से गुना किया जाएगा, जब तक कि वह 1.5 गुना नहीं हो जाती. 

ABSLI के एमडी एंड सीईओ कमलेश राव का कहना है, यह प्लान सिर्फ इंश्योरेंस उपलब्ध करने के बारे में नहीं है बल्कि सैलरी पर इनकम प्रोटेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर है. महंगाई के हिसाब से आय बढ़ाने जैसी सुविधाएं देकर, हम फैमिली को अपने जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद कर रहे हैं, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे. वहीं, पीबी फिनटेक के ज्वाइंट ग्रुप सीईओ सरबवीर सिंह ने कहा कि यह नया और प्रभावी टर्म प्लान भारत में बिना इंश्योरेंस वाले लोगों के लिए सस्ती और मजबूत वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगा.

क्या है प्लान की खासियत 

इन्फलेशन-एडजस्टिड इनकम: इस प्लान में यह सुनिश्चित किया गया है कि आपकी आय प्रोडक्ट लेने के पहले दिन से ही महंगाई के अनुसार बढ़ने लगेगी, जो हर साल 5% की चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगी. इससे समय के साथ आपकी इनकम और भी ज्यादा बेनेफिशियल हो जाएगी. 

गारंटीड पेआउट: पॉलिसी अवधि के अंत में पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में, परिवार को कम से कम 10 वर्षों तक आय का आश्वासन दिया जाता है. 

विशेष छूट: प्लान में सैलरीड कस्टमर्स के लिए पहले साल में 7% की छूट म‍िलती है, महिलाओं के लिए अतिरिक्त 2% की छूट है.