Aadhar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने एक ट्वीट में बताया कि आधार को दस्‍तावेज के रूप में स्‍वीकार करने से पहले संस्‍थाओं को इसे वेरिफाई करना चाहिए. यूआईडीएआई ने एक सर्कुलर में कहा है कि सत्यापन होने से अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी संभावित स्थिति में आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पहचान की वेरिफाई करना जरुरी

UIDAI ने गुरुवार को कहा कि पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर दिए गए किसी भी आधार कार्ड, ई-आधार, आधार पीवीसी कार्ड और एम-आधार की वास्तविकता स्थापित करने के लिए व्यक्ति को आधार संख्या को सत्यापित करना होगा. UIDAI ने कहा, “यूआईडीएआई के इस रुख पर जोर देता है कि कोई भी 12-अंकीय संख्या आधार नहीं है.

कैसे होगा आधार वेरिफाई

UIDAI ने आधार के नोटिफिकेशन में कहा गया कि किसी भी रूप में पेश किए गए आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप mAadhaar application or Aadhaar QR code scanner से स्कैन करके वेरिफिकेशन करें, जिससे उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच की जा सके. UIDAI का QR कोड मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, IOS और विंडो फॉर्मेट के ऐप स्टोर पर मौजूद हैं.

आधार कार्ड का दुरुपयोग पर होगी सजा

UIDAI ने कहा, कोई भी व्यक्ति जो आधार से छेड़छाड़ करता है तो यह एक दंडनीय अपराध माना जाएगा.  वे आधार अधिनियम की धारा 35 के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा.”