Aadhaar-Voter ID Linking: खुशखबरी! आधार-वोटर आईडी लिंकिंग पर मिल गई लंबी मोहलत, डेडलाइन बढ़ी; जान लें तरीका
Aadhaar-Voter ID Linking: सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख सीधे एक साल बढ़ा दी गई है. अब आप 31 मार्च, 2024 तक अपना ये काम करा सकेंगे.
Aadhaar-Voter ID Linking: अगर आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी कार्ड (aadhaar linking with voter Id card) से लिंक नहीं था, तो आपके लिए राहत भरी खबर आई है. केंद्र सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख (Aadhaar card linking date) सीधे एक साल बढ़ा दी गई है. अब आप 31 मार्च, 2024 तक अपना ये काम करा सकेंगे. अभी ये डेडलाइन 1 अप्रैल, 2023 पर थी. हालांकि, बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, आधार-वोटर आईडी लिंकिंग आपकी स्वेच्छा पर निर्भर करता है, ये अनिवार्य नहीं है.
Aadhaar-Voter ID Linking पर जारी हुआ नया नॉटिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस ने 17 जून, 2022 को एक अधिसूचना (aadhaar card circulars) जारी की थी, जिसके मुताबिक, इलेक्टोरल रोल में जिन लोगों के भी नाम थे, उन्हें अपना वोटर आईडी 1 अप्रैल, 2023 से पहले आधार से लिंक करना था. अब मंगलवार यानी 21 मार्च, 2023 को जो नया नॉटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें 1 अप्रैल, 2023 को 31 मार्च, 2024 से रिप्लेस कर देने की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking 31st March: पैन को आधार से लिंक करना है, लेकिन नाम गलत छपा है? जानें कैसे होगा फिक्स
चुनाव आयोग ने शुरू की थी मुहिम
बता दें कि चुनाव आयोग ने 1 अगस्त, 2022 से Election Laws (Amendment) Act, 2021 के आधार पर देश में वोटर्स का आधार नंबर इकट्ठा करना शुरू दिया था. हालांकि, ये ड्राइव अभी स्वैच्छिक तौर पर ही चलाया जा रहा है. यानी आप चाहे तो इस अवधि में अपनी वोटर आईडी आधार से लिंक करा सकते हैं. चुनाव आयोग (election commission on aadhaar linking) का लक्ष्य इसके जरिए ये सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट में वोटर्स के नाम सही रहे और कोई भी वोटर एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में रजिस्टर्ड ना हो.
वोटर आईडी-आधार से लिंक कैसे करते हैं? (Aadhaar-Voter ID Linking)
- सबसे पहले NVPS (National Voters' Services Portal) के पोर्टल पर जाएं और 'Forms' पर क्लिक करें.
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- अगर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो खुद को न्यू यूजर के तौर पर रजिस्टर्ड करें. आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालना होगा, फिर एक OTP आएगा, आपको OTP, EPIC Number, पासवर्ड डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप 'Form6B' पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करें, आधार नंबर डालें और 'Preview' बटन पर क्लिक करें.
- अब 'Submit' पर क्लिक कर दें. आपको ऐप्लीकेशन ट्रैक करने के लिए एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ध्यान दें! PPF, SSY में 31 मार्च के पहले जरूर करा लें ये काम, वर्ना इनएक्टिव हो जाएगा अकाउंट
आधार-वोटर आईडी SMS से कैसे करें लिंक (How to Link Voter ID With Aadhaar Through SMS?)
आप SMS के जरिए भी अपना आधार वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में इस नंबर- 66 OR 51969- पर एक मैसेज करना होगा-
ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar No.>
फोन से भी आधार वोटर आईडी से हो जाएगा लिंक (How to Link Aadhaar With Voter ID From a Phone?)
आप हफ्ते के दिनों यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच में 1950 नंबर पर कॉल करके भी अपनी Voter ID को Aadhaar Card से लिंक करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें