Aadhaar Update: आपके 'आधार' का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, घर बैठे बस चुटकी में कर लें ये काम
Aadhaar Update: देश के करोड़ों Aadhaar यूजर्स पर अब बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी ले सकते हैं.
Aadhaar Update: देश के करोड़ों आधार कार्ड यूजर्स के हितों का ध्यान रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को अपने Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आदि को वेरीफाई करने की अनुमति दी है. UIDAI ने बताया कि उनके संज्ञान में आया था कि कुछ मामलों में लोगों को ये पता नहीं था या वे इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि उनके Aadhaar से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है. ऐसे में उन्हें इस बात की भी चिंता थी कि कहीं उनके आधार से जुड़े हुए OTP किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहे हैं? UIDAI ने बताया कि इस नई सुविधा के बाद अब लोग बड़ी आसानी से इन बातों को चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें डीटेल्स
UIDAI ने बताया कि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर विजिट करना होगा. इसके अलावा mAadhaar ऐप के माध्यम से 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' फीचर से भी इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे निवासियों के लिए यह सत्यापित करने के लिए डेवलप किया गया है कि उनका ईमेल/मोबाइल नंबर संबंधित आधार के साथ जुड़ा हुआ है.
मिल जाएगी Aaadhaar से जुड़े नंबर की जानकारी
यह फीचर निवासियों के लिए इस बात को वेरीफाई कर देगा कि उनका ईमेल/मोबाइल नंबर केवल संबंधित आधार के साथ ही जुड़ा हुआ है. किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिंक न होने की स्थिति में भी यह निवासी को अधिसूचित करता है और निवासी को जानकारी देता है कि यदि वे चाहें तो मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं.
अगर सही नंबर आधार के साथ लिंक हो तो...
ऐसी स्थिति में जब मोबाइल नंबर पहले से ही वेरीफाई है तो निवासियों को एक मैसेज दिखाई देगा, जैसे "आपके द्वारा प्रविष्ट मोबाइल नंबर पहले ही हमारे रिकॉर्ड के साथ सत्यापित है', जो उनके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अगर मोबाइल नंबर याद न हो तो?
ऐसी स्थिति में, जब किसी निवासी को मोबाइल नंबर याद नहीं है जो उसने नामांकन के समय दिया था, तो वह Myaadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप पर आधार सत्यापन फीचर पर मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंकों की जांच कर सकता है. यदि कोई निवासी अपने ईमेल/मोबाइल नंबर को आधार के साथ लिंक करना चाहता है या अपना ईमेल/मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहता है तो वह सबसे समीप के आधार केंद्र पर जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें