Aadhaar-Pan Linking से लेकर EPF Higher Pension तक, जून में आपको निपटाने हैं 6 जरूरी काम; नोट कर लें
Money Deadlines in June, 2023: चाहे आधार-पैन लिंक करना हो, EPFO की हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करना हो या फिर बैंक लॉकर अग्रीमेंट अपडेट कराना हो, इस महीने आपको कई जरूरी काम निपटाने होंगे, हम आपको यहां इनके बारे में बता रहे हैं.
Money Deadlines in June, 2023: नया महीना शुरू हो रहा है और जून का ये महीना आपकी जेब को लेकर बहुत अहमियत रखने वाला है. इस महीने पैसों-रुपयों से जुड़े ऐसी कई डेडलाइंस हैं, जो आपको मिस नहीं करनी हैं. आपके लिए जरूरी है कि आप जो भी जरूरी नियम-कानून बदल रहे हैं या फिर कोई डेडलाइन नजदीक आ रही है, तो उसकी जानकारी रखें. चाहे आधार-पैन लिंक करना हो, EPFO की हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करना हो या फिर बैंक लॉकर अग्रीमेंट अपडेट कराना हो, इस महीने आपको कई जरूरी काम निपटाने होंगे, हम आपको यहां इनके बारे में बता रहे हैं.
1. पैन-आधार लिंकिंग डेडलाइन (PAN-Aadhaar Linking Deadline)
पैन-आधार लिंक करने की जो डेडलाइन खिसकाई गई थी, वो इसी महीने खत्म हो रही है. हालांकि, अभी भी आपके पास ये दोनों डॉक्यूमेंट्स लिंक कराने का ऑप्शन है. CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने टैक्सपेयर्स को ये दोनों नंबर लिंक कराने का टाइम दिया था. आप 30 जून, 2023 तक अपना पैन और आधार लिंक करा सकते हैं. हालांकि, आपको इसके साथ 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
2. फ्री में आधार अपडेट करने का मौका (Free Aadhaar Update)
14 जून, 2023 तक आप अपना आधार फ्री में अपडेट करा सकते हैं. अगर आपके आधार में डीटेल आउटडेटेड हो गई हैं. या फिर एड्रेस, फोटो, मोबाइल नंबर जैसी कोई जानकारी रिवाइज या अपडेट करानी है तो आपके पास अभी मौका है कि आप ये डीटेल्स फ्री में अपडेट करा लें. हालांकि, UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ये फ्री सुविधा बस उन्हीं अपडेट्स के लिए दी है, जो आपको ऑनलाइन करनी हैं. आधार की ऐसी बहुत सारी डीटेल्स होती हैं, जो आप बस ऑफलाइन ही कर सकते हैं. तो इसके लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर ये चेक करना होगा कि आपके पास कौन सी डीटेल्स अपडेट करने का मौका है.
3. EPFO Higher Pension के अप्लाई करने का मौका
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के Employees' Pension Scheme (EPS) के लिए नई हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका भी इसी महीने है. ईपीएफओ ने हायर पेंशन स्कीम को लेकर ज्यादा स्पष्टता न होने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते इसके लिए ऐप्लीकेशन डालने की डेडलाइन आगे खिसकाकर 26 जून, 2023 कर दी थी.
4. बैंक लॉकर अग्रीमेंट रिन्युअल (Bank Locker Agreement Renewal Deadline)
यूं तो बैंक लॉकर को लेकर बैंकों के एग्रीमेंट को रिन्यू कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है, लेकिन आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो 30 जून, 2023 तक अपना 50 फीसदी रिन्युअल करा लें और 30 सितंबर, 2023 तक 75 फीसदी रिन्युअल हो जाना चाहिए. बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर अग्रीमेंट को रिन्यू कराने के लिए बैंक आने का मैसेज कर रहे हैं. अगर आपने भी बैंक में लॉकर ले रखा है तो बैंक जाकर अपना अग्रीमेंट रिन्यू करा लें.
5. बैंक FD का फायदा उठाने का मौका
इनके अलावा, दो बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा उठाने का मौका भी आपके पास जून में है. इंडियन बैंक की IND SUPER 400 DAYS स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें आपको 7.25% तक का रिटर्न मिल रहा है. इसमें सीनियर सिटीजंस को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8% का इंटरेस्ट मिल रहा है. इस स्कीम में 30 जून, 2023 तक निवेश कर सकते हैं.
6. SBI WeCare Deadline
इसके अलावा एसबीआई की ही एक और स्पेशल एफडी स्कीम है. इसमें भी निवेश करने का मौका 30 जून, 2023 तक मिल रहा है. ये स्पेशल सीनियर सिटीजंस के लिए लाई गई स्कीम है इसमें बैंक आपको 5 से 10 साल की एफडी पर 7.50% तक ब्याज देता है. इसके अलावा सरकारी बैंक SBI की खास एफडी स्कीम अमृतकलश (Amrit Kalash Special FD Scheme) में निवेश करने के लिए भी आपके पास 3 जून तक का मौका है. इस स्कीम में 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% तक का रिटर्न मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें