Aadhaar Card Update: अगर आपके भी आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) में कुछ बदलाव कराने हैं, लेकिन आप करा नहीं पा रहे थे तो अभी आपके पास आधार में फ्री में डीटेल्स अपडेट कराने का सुनहरा मौका है. UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए आधार कार्ड में अपडेट को कुछ वक्त के लिए फ्री कर दिया है. UIDAI ने बुधवार को घोषणा की आधार में अपडेट के लिए फीस खत्म की जा रही है. अब ऑनलाइन आधार अपडेट मुफ्त होगा हालांकि फिजिकल काउंटर पर 50 रुपये देने होंगे. ये सुविधा अगले तीन महीनों के लिए यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक मिलेगी. UIDAI ने ये फैसला तब लिया है जब आधार पैन लिंक (PAN-Aadhaar Linking) की अंतिम तारीख 31 मार्च है. अथॉरिटी इस बात के लिए भी लोगों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है कि अगर उन्होंने 10 सालों से आधार में कोई बदलाव नहीं किया है और कोई अपडेट है तो उसे तुरंत अपडेट करा लें. 

ऑनलाइन फ्री में आधार अपडेट करने की मिलेगी सुविधा (Aadhaar Update Online in Free)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI के नए फैसले से अब आधार की ऐसी डीटेल्स जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, वो फ्री में अपडेट कराई जा सकेंगी. UIDAI ने डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत myAadhaar पोर्टल पर फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की सुविधा ले सकते हैं. आप पोर्टल पर आईडी प्रूफ और प्रूफ ऑफ एड्रेस (PoI/PoA) डालकर अपने आधार कार्ड को रीवैलिडेट करा सकते हैं. और ऐसा नियम भी है कि आप आधार में नाम जीवन भर में दो बार ही बदलवा सकते हैं, वहीं लिंग जीवन भर में एक बार ही चेंज होगा. जन्मतिथि भी एक ही बार बदलते हैं, बस आपको पहली बार में ही अपनी सही डीटेल जमा करनी है. 

ये भी पढ़ें: फ्री, फ्री, फ्री... Aadhaar अपडेट का अब कोई पैसा नहीं, UIDAI ने दी बड़ी खुशखबरी, उठा लो फायदा

आधार में क्या-क्या ऑनलाइन करा सकते हैं अपडेट (Aadhaar Online Update)

वैसे तो आप आधार में नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ जैसी सभी डीटेल अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चीजें हैं जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, तो कुछ डीटेल्स आपको ऑफलाइन ही अपडेट करानी होती हैं. आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मितिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आधार की ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar Online Service) के जरिए अपडेट करा सकते हैं. ऑनलाइन अपडेशन के दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड हो रखा हो.

आधार अपडेट कराने में किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? (Documents required for Aadhaar Online Update)

आपको ऑनलाइन आधार अपडेट करने में जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें नाम (आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी), डेट ऑफ बर्थ के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी, जेंडर अपडेट कराने के लिए आपको कोई प्रमाण नहीं देना होगा. आप भाषा भी ऑनलाइन SSUP पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपडेट करा सकते हैं. अभी 13 भाषाएं उपलब्ध हैं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

ये भी पढ़ें: Aadhaar SAFETY TIPS: आधार कार्ड खोने पर ऐसे SMS भेजकर करें लॉक, बस यह नंबर रखना होगा याद

आधार कार्ड में कौन सी डीटेल्स ऑफलाइन होंगी? (Aadhaar Card Offline Update)

डेमोग्राफिक डीटेल के अलावा, कुछ ऐसी डीटेल हैं, जो आपको ऑफलाइन ही करानी होंगी, इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrolment Center) जाना होगा. आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन डेमोग्राफिक डीटेल्स अपडेट कराने के लिए जो डॉक्यूमेंट्स जमा करते हैं, वो ले जा सकते हैं. ऑफलाइन अपडेशन के लिए या तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर कभी भी जा सकते हैं, या फिर पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपको वहां जाकर इंतजार न करना पड़े.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें