Aadhaar Card Update: मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है. इसके बिना किसी भी सरकारी काम को पूरा होने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आधार कार्ड को अपडेट रखना जरूरी है. आधार कार्ड को लेकर लेटेस्ट नोटिस जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर ग्राहकों को सूचित किया है कि अब मात्र एक नंबर पर कॉल करके ही आधार कार्ड से संबंधित कई काम किए जा सकते हैं. अब आप सिर्फ एक नंबर को डायल करके अपनी सारी परेशानी को दूर कर सकते हैं. UIDAI ने ट्वीट के माध्यम से उस नंबर को जारी किया है. 

12 भाषाओं में काम करता है ये नंबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो आप 1947 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आपकी सारी परेशानी आराम से दूर हो जाएगी. यह नंबर करीब 12 भाषाओं में काम करता है. किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Jan Dhan Account: इन बैंकों में है आपका जन धन खाता, आसान स्टेप्स से इस तरह चेक करें बैलेंस

कॉल करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

यह नंबर पूरी तरह से फ्री है, इसका मतलब यह हुआ कि इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके साथ ही आप IVRS मोड पर 24 घंटे में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 

इस समय पर ही कर सकते हैं कॉल

अगर आप भी इस नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड से संबंधित किसी भी परेशानी का समाधान करना चाहते हैं तो आप सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक किसी भी समय कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नंबर आपके लिए सोमवार से शनिवार उपलब्ध रहेगा. वहीं रविवार के दिन कोई भी प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.