Aadhaar कार्ड है तो नहीं होगी Cash की किल्लत, ऐसे निकलेगा पैसा
Lockdown में Cash की निकालने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपका बैंक खाता (Bank Account) आधार से लिंक है तो आप Aadhaar इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) सर्विस के जरिए बैंक में जमा रकम को डाकघर से भी निकाल सकते हैं.
Lockdown में Cash की निकालने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपका बैंक खाता (Bank Account) आधार से लिंक है तो आप Aadhaar इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) सर्विस के जरिए बैंक में जमा रकम को डाकघर से भी निकाल सकते हैं. Coronavirus संकट के दौरान लाखों बैंक ग्राहकों ने इसका इस्तेमाल किया है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Aadhaar इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) को बनाया है. इसमें Aadhaar नंबर और फिंगरप्रिंट/Iris स्कैन की मदद से वेरिफिकेशन करके माइक्रो-ATM से ट्रांजैक्शन की इजाजत मिलती है. इससे लोग अपने Aadhaar नंबर के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने जबसे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) शुरू किया है तब से ग्राहकों को ट्रांजैक्शन में बड़ी सहूलियत होने लगी है. IPPB ग्राहक को इंट्रा-बैंक फंड ट्रांसफर की सेवा देता है. करंट मनी ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही IPPB NEFT, RTGS, IMPS से रकम ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है.
इस पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, ग्रुप टर्म इंश्योरेंस, बिल पेमेंट और रीचार्ज, रेमिटेंस और फंड ट्रांसफर, डोर स्टेप बैंकिंग डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की भी सुविधा उपलब्ध है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मिस्ड कॉल से भी बैंकिंग की भी सुविधा है. अगर आप यह सुविधा लेना चाहते हैं तो अपनी सेविंग/करंट अकाउंट से जुड़े मोबाइल नम्बर से 8424054994 पर मिस्ड कॉल देकर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Zee Business Live TV
बैंक के कस्टमर को IPPB एसएमएस बैंकिंग की सुविधा देता है, ताकि कस्टमर पेमेंट बैंक के SMS बैंकिंग नंबर 7738062873 पर SMS भेजकर अपने मोबाइल फोन पर तुरंत अकाउंट डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.
देश के सबसे बड़े नेटवर्क वाले भारतीय डाक पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) ने मात्र दो साल से भी कम समय में दो करोड़ से ज्यादा ग्राहक का आंकड़ा पार कर लिया है. बैंक ने अगस्त 2019 में 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि अगले एक करोड़ कस्टमर सिर्फ 5 महीने में जोड़ लिए.
क्या-क्या सुविधाएं?
कैश विड्राल
बैंलेस की जानकारी
आधार से आधार को फंड ट्रांसफर
मिनी स्टेटमेंट
आधार की मदद से की जा रही है डोर स्टेप डिलीवरी
Noida में इंडिया पोस्ट के जरिये आधार आधारित पेमेंट सेवाओं (Aadhar enabled payment services) से 19 स्थानों में घर पर कैश पहुंचाया जा रहा है.