8th Pay Commission: केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government) बनने जा रही है. नई सरकार से नई उम्मीदें होंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार का मूड बदलेगा और कर्मचारियों (Central government employees) पर मेहरबान होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई सरकार अब 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर चर्चा शुरू कर सकती है. हालांकि, इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है. लेकिन, जल्द ही इस पर विचार विमर्श किया जा सकता है. उम्मीद है कि अगले साल तक मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है. 

8th Pay Commission: अगले वेतन आयोग की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (minimum salary) में बड़ा इजाफा हो सकता है. अगले साल ये तोहफा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों (Central government employees) को दे सकती है. अभी तक चर्चा ये थी कि 8वां वेतन आयोग नहीं आएगा. लेकिन, अब उम्मीद है कि अब अगले वेतन आयोग की तैयारी शुरू होंगी. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस बात पर कोई सहमति नहीं जताई थी कि वो अगला वेतन आयोग लाएगी. सरकारी सूत्र बताते हैं नई सरकार में नई ढंग से इस पर चर्चा शुरू होगी. मॉनसून सत्र में भी इस पर चर्चा संभव है. कर्मचारियों की लगातार मांग के बाद अगले वेतन आयोग पर चर्चा संभव है.

8th Pay Commission: सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

सूत्रों की मानें तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में कर्मचारियों की सैलरी में सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. सूत्र ये भी बताते हैं कि अभी नए वेतन आयोग में क्या आएगा और क्या नहीं ये कहना मुश्किल है. सवाल ये भी है कि इसे लेकर क्या कोई प्लानिंग कमीशन भी बनेगा या फिर ये जिम्मेदारी भी वित्त मंत्रालय निभाएगा. उम्मीद है कि अगले दो महीने में कमिटी का गठन किया जा सकता है. इसके बाद ही कर्मचारियों की सैलरी में इंक्रीमेंट के फॉर्मूले को लेकर कुछ तय हो सकता है. 

कब तक आ सकता है 8th Pay Commission?

सूत्रों की मानें तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay commission) का गठन साल 2025 में हो जाना चाहिए. वहीं, उसके एक साल के अंदर इसे लागू किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की सैलरी में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुकाबले 8वें वेतन आयोग में कई बदलाव संभव हैं. फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. बता दें, अभी तक सरकार 10 साल में एक बार वेतन आयोग का गठन करती थी. 

8th Pay Commission: कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission के मुकाबले 8वें वेतन आयोग में अगर सबकुछ ठीक जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में सबसे बड़ा उछाल आने की उम्मीद है. कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना पहुंच जाएगा. साथ ही फॉर्मूला जो भी हो, कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) में 44.44% की वृद्धि हो सकती है.