7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर बड़ी खबर, कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
Written By: रिया हंस Updated: Mon, Aug 05, 2024 08:30 PM IST
7th Pay commission: जुलाई 2024 में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगा इजाफा. महंगाई भत्ते में हो सकता है 3% का इजाफा. इसके बाद महंगाई भत्ता 53% पहुंच जाएगा. जून 2024 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स जारी होने हैं. मॉनसून सीजन में कर्मचारियों पर भी होगी छप्परफाड़ पैसों की बारिश