7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का त्योहार जबरदस्त रहने वाला है. मार्च में मौजूदा सैलरी के साथ 3 फीसदी Dearness allowance का फायदा भी मिलेगा. मतलब मार्च की सैलरी से उन्हें 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance- DA) का भुगतान होगा. लेकिन, इसमें खास बात ये है कि इसे 1 जनवरी 2022 से ही लागू किया गया है. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से ही 34 फीसदी की दर से पैसा मिलेगा. मार्च की सैलरी में उन्हें पूरा भुगतान कर दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी (2 महीने) का एरियर भी मिलेगा.

मार्च की सैलरी में आएगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में नए महंगाई भत्ते के साथ पूरा भगुतान कर दिया जाएगा. होली के बाद उन्हें सारा पैसा मिल जाएगा. महंगाई भत्ता (DA Hike) 3 फीसदी बढ़ाने तय हो चुका है. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ एरियर (DA Arrear) भी मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी DA के साथ एरियर (Arrear) का भी पेमेंट किया जाएगा.

कितना मिलेगा 2 महीने के एरियर का पैसा?

केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच होती है. अगर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेट किया जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है. वहीं, अभी तक जो भुगतान किया गया है वो 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपए महीना किया गया है. मतलब कर्मचारियों के DA में कुल 1,707 रुपए महीना महंगाई भत्ता बढ़ा है. सालाना आधार पर यह इजाफा 20,484 रुपए होगा. मार्च महीने में 2 महीने का एरियर मिलना है. ऐसे में अगर कैलकुलेशन किया जाए तो एक कर्मचारी को 38,692 रुपए एरियर के भी आएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18000 बेसिक सैलेरी पर इतना बढ़ेगा DA

अगर 18,000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाए तो अभी कर्मचारी को 5,580 रुपए DA मिल रहा है, जो 31 फीसदी DA के हिसाब से है. अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा तो 6,120 रुपए मिलेंगे. मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा. 2 महीने के एरियर का पैसा करीब 1,080 रुपए आएंगे. ऐसे ही दूसरे सैलरी ब्रेकअप पर DA एरियर का कैलकुलेशन का होगा.