बड़ी खुशखबरी- 46% DA का पैसा कितना मिलेगा? केंद्रीय कर्मचारियों की भर जाएगी जेब, जब बढ़कर आएगी सैलरी
7th Pay Commission: 1 जुलाई 2023 से46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. हालांकि, इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन, इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. हाल ही में आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों ने ये साफ कर दिया है.
7th Pay Commission: महंगाई भत्ते का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान हो जाएगा. 1 जुलाई 2023 से46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. हालांकि, इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन, इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. हाल ही में आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों ने ये साफ कर दिया है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा.
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
DA को बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट किया जाता है. अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.
कितनी बढ़ेगी सैलरी, समझिए कैलकुलेशन
7th pay matrix के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. अगर किसी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए है. अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो...
- बेसिक सैलरी (BasicPay) - 31550 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (DA)- 46%- 14513 रुपए/महीना
- मौजूदा महंगाई भत्ते (DA)- 42%- 13251 रुपए/महीना
- 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
- सालाना महंगाई भत्ता- 4 फीसदी बढ़ने पर 15144 रुपए ज्यादा मिलेंगे
- कुल सालाना महंगाई भत्ता- 1,74,156 रुपए (46 फीसदी पर) हो जाएगा
कब हो सकता है DA का ऐलान
जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ता कन्फर्म तो हो गया है. लेकिन, इसका ऐलान होने में अभी वक्त है. सूत्र बताते हैं कि सितंबर के महीने में इसका ऐलान किया जा सकता है. आमतौर पर सितंबर में ही महंगाई भत्ते को कैबिनेट से मंजूरी दी जाती है. इसके बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करता है और उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका भुगतान होता है. इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का जो अंतर दो महीने का रहता है उसे एरियर के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें