DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, 31 जनवरी को 50% होगा कन्फर्म, जानें अपडेट
7th central pay commission, DA hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का आंकड़ा AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर होता है. साल में दो बार इसे छमाही आधार पर देखा जाता है. पहला जनवरी से जून तक दूसरा जुलाई से दिसंबर तक.
7th central pay commission, DA hike January 2024 news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा. 31 जनवरी को ये कन्फर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी पहुंच चुका है. साल 2024 में पहली बार महंगाई भत्ते बढ़ेगा. हालांकि, सरकार की तरफ से ऐलान के लिए मार्च तक का इंतजार करना होगा. महंगाई के आंकड़े आने के बाद पता चलेगा कि भत्ते में कितना इजाफा होना चाहिए. अभी तक के आए आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4 फीसदी का इजाफा होगा और ये 50 फीसदी पहुंच जाएगा. लेकिन, सरकार की मंजूरी के बाद ही इसे कर्मचारियों के लिए लागू किया जाता है. सरकार आमतौर पर दो महीने के गैप के बाद ही महंगाई भत्ते में इजाफे को मंजूरी देती है.
क्यों 4 फीसदी ही बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए महंगाई भत्ते का आंकड़ा AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर होता है. साल में दो बार इसे छमाही आधार पर देखा जाता है. पहला जनवरी से जून तक दूसरा जुलाई से दिसंबर तक. जनवरी से जून के बीच नंबर्स से तय होता है कि जुलाई से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. वहीं, जुलाई से दिसंबर के आंकड़े तय करते हैं जनवरी में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. अभी तक नवंबर AICPI इंडेक्स के नंबर्स आ चुके हैं. इंडेक्स 0.7 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला और ये 139.1 अंक पर रहा है. DA कैलकुलेटर के हिसाब से इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता 49.68 फीसदी पहुंच चुका है. क्योंकि, दशमलव के बाद वाला अंक 0.50 से ज्यादा है इसलिए इसे 50 फीसदी माना जाएगा. ऐसे में 4 फीसदी का इजाफा दिखाई देता है.
दिसंबर के इंडेक्स से फाइनल होगा DA
नवंबर के नंबर्स से इशारा मिल चुका है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी होगा. लेकिन, दिसंबर का नंबर आना अभी बाकी है. ऐसी स्थिति में अगर इंडेक्स 1 प्वाइंट भी बढ़ता है तो भी महंगाई भत्ता 50.40 फीसदी ही पहुंचेगा. ऐसी स्थिति में भी महंगाई भत्ता 50 फीसदी होगा. अगर इंडेक्स में 2 प्वाइंट की भी तेजी आ जाए तो भी DA 50.49 फीसदी ही पहुंचेगा, तब भी ये दशमलव के आधार पर 50 फीसदी ही होगा. इसलिए ये कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में इस बार भी इजाफा 4 फीसदी का ही होगा. लेकिन, फाइनल नंबर के लिए दिसंबर के नंबर्स का इंतजार करना होगा.
एक नजर जुलाई से दिसंबर के इंडेक्स पर डालें (DA rates from Jul 2023 to Dec 2023)
July 2023 | 139.7 | 47.14 |
Aug 2023 | 139.2 | 47.97 |
Sep 2023 | 137.5 | 48.54 |
Oct 2023 | 138.4 | 49.08 |
Nov 2023 | 139.1 | 49.68 |
Dec 2023 | 141.1 | 50.49 |
50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा DA
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
7th pay commission के तहत जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते (dearness allowance) को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.
07:09 PM IST