आज 1 अगस्त है और आज से आर्थिक जगत में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा-सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. यानी कई मामलों में आम आदमी की जेब पर चलने वाली कैंची की धार कम होगी और आप अपनी बचत में इजाफा कर सकते हैं. सरकार आज से 5 बड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है. इनमें कुछ जगहों पर सर्किल रेटों में कमी तथा कई बैंकों की ब्याज दरें में कटौती शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं वे कौन-कौन से नियम हैं, जिनमें आज से बदलाव होने जा रहा है-

इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते

सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से इन पर लगने वाली जीएसटी की दरों में कटौती का ऐलान किया था. ये नई दरें आज से यानी 1 अगस्त से लागू होने जा रही हैं. अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकलों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी थी जिसे सरकार ने घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. ऐसे में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है तो आपको 70 हजार रुपये का सीधा-सीधा फायदा होगा.

सर्किल रेट में कमी

आज से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता हो गया है. नए फैसले के तहत ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कॉमर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म कर दिया गया है. कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 21% की कमी हुई है. नोएडा के शॉपिंग मॉल में एस्केलेटर्स और एयरकंडीशनर (एसी) की वजह से लगने वाला 6 फीसदी का सरचार्ज हटा दिया गया है.

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

 

SBI से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर बिल्कुल मुफ्त

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर मुफ्त कर दिया है. SBI ने IMPS चार्ज को खत्म कर दिया है. आज से पहले इस तरह के ट्रांसजेक्शन पर चार्ज वसूले जाते थे.

एफडी पर मिलेगा कम ब्याज

आज जो भी बदलाव किए जा रहे हैं उनमें बस यह बदलाव आम आदमी के लिए मामूली परेशानी भरा है, क्योंकि आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर घटा दी है. अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें 50 प्वाइंट्स से 75 प्वाइंट्स तक घटाई गई हैं. इससे एसबीआई के ग्राहकों के उनकी बचत पर मिलने वाले ब्याज में कटौती होगी.

यूनियन बैंक ने घटाई ब्याज दरें

आज ही से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR आधारित ब्याज दरों में कटौती की है. नई दर आज से लागू हो रही है. मतलब EMI सस्ती होगी और लोन लेना भी सस्ता होगा. इससे यूनियन बैंक के ग्राहकोँ को फायदा होगा.