Investment Tips for Beginners: कमाई के साथ ही शुरू करें निवेश, लेकिन इन 5 गलतियों से बचें, नहीं तो हमेशा पॉकेट खाली रहेगा
5 Investment Tips for Beginners: कमाई के साथ ही निवेश की यात्रा शुरू हो जानी चाहिए. युवा करियर के शुरू में कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिसके कारण जिंदगी पर कमाई के बावजूद उनके पॉकेट खाली रहते हैं. एक्सपर्ट से जानिए की बिगनर्स को किन गलतियों को नहीं करना चाहिए और निवेश कैसे शुरू करना चाहिए.
5 Investment Tips for Beginners: निवेश की दुनिया में यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है कि आप कितना जमा करते हैं. इससे कहीं ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि आप कितनी ज्यादा अवधि के लिए जमा कर रहे हैं. जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा मिलेगा. यही वजह है कि फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि निवेश की आदत शुरू से होनी चाहिए. पढ़ाई के बाद आपने जैसे ही कमाना शुरू किया, निवेश शुरू हो जाना चाहिए. जरूरी नहीं है कि आप हर महीने 10-20 हजार ही जमा करें. जितना कमाते हैं, उसका कुछ हिस्सा अवश्य भविष्य के लिए बचाएं.
कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने का तरीका
लर्न पर्सनल फाइनेंस के फाउंडर और चार्टर्ड अकाउंटेंट कनन बहल (CA Kanan Bahl) ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि युवा जब अपने 20s में होते हैं, वे कमाने के साथ ही भारी-भरकम लोन उठा लेते हैं. सही फाइनेंशियल प्लानिंग के अभाव में इन लोगों की जिंदगी कर्ज के बोझ तले ही दबी रह जाती है. वे निवेश की शुरुआत तो शुरू से करते हैं, लेकिन कर्ज के कारण उन्हें इसका उचित लाभ नहीं मिल पाता है. जब तक उन्हें इन तमाम बातों का पता चलता है, तब तक काफी देर हो जाती है. इस आर्टिकल में एक्सपर्ट उन 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे अपने करियर (Investment Tips for Beginners) के शुरू में बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
निवेश से पहले खरीदें इंश्योरेंस
कमाई के साथ ही अपने लिए सबसे पहले इंश्योरेंस खरीदें. पहले अपने और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें. बाद में खुद के लिए टर्म इंश्योरेंस खरीदें. निवेश से पहले भी इंश्योरेंस खरीदना जरूरी है.
नौकरी की शुरुआत में Hone Loan से बचें
नौकरी की शुरुआत में सैलरी कम होती है. ऐसे में सैलरी बढ़ाने के लिए शहर और कंपनी बदलती रहती है. अपने 20s में होम लोन का बोझ नहीं उठाएं. किराए के घर पर रहने से आप पर फाइनेंशियल बोझ नहीं रहेगा. आप जरूरत और सुविधा के अनुसार घर, लोकेशन और यहां तक कि शहर बदल सकते हैं.
लग्जरी प्रोडक्ट्स EMI पर खरीदने से बचें
अक्सर यह देखा जाता है कि लग्जरी प्रोडक्ट को युवा क्रेडिट कार्ड या EMI पर खरीदते हैं. वे जीरो कॉस्ट ईएमआई या इंस्टैंट लोन के प्रपंच में फंस जाते हैं. इन गलतियों से बचें. पहले बचाएं, फिर महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदें. EMI पर लग्जरी प्रोडक्ट्स की खरीदार की आदत जिंदगी भर परेशान कर सकती है.
कम से कम कमाई का 20 फीसदी बचाएं
जिंदगी में फाइनेंशियल लक्ष्य निश्चित करें और निवेश की शुरुआत कर दें. 50:30:20 के फॉर्म्युले का मतलब कम से कम कमाई का 20 फीसदी निवेश करना है. अधिकतम कुछ भी निवेश किया जा सकता है. ऐसे में फोकस सेविंग्स पर होना चाहिए.
Power of compounding को समझें
जल्द से जल्द SIP शुरू कर दें. जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश (Investment Tips for Beginners) करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा होगा. इसे उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए आपने 20 साल की उम्र में हर महीने 3000 रुपए जमा करना शुरू किया. 30 साल बाद जब आप 50 साल के होंगे तो आपका कुल रिटर्न 1 करोड़ 5 लाख रुपए होगा. अगर आपने थोड़ा लेट 25 साल की उम्र में 3000 रुपए की एसआईपी शुरू की तो 50 साल में आपको केवल 57 लाख रुपए मिलेंगे. केवल 5 साल पहले निवेश शुरू करने से आपका रिटर्न डबल हो जाता है. इसे Power of compounding कहते हैं.
Zee Business लाइव टीवी