अगर आपका Credit Score अच्छा है तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे. आज के जमाने में जब हर काम के लिए बैंक और NBFC लोन ऑफर करते हैं, मसलन होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, मैरेज लोन इत्यादि. ऐसे में हेल्दी क्रेडिट स्कोर होने से इंटरेस्ट रेट कॉम्पिटिटिव होगा इसके अलावा लेंडर्स की शर्तें भी आसान होंगी. KreditBee के चीफ रिस्क ऑफिसर सिद्धार्थ विश्वनाथन से समझते हैं को वो 5 बड़े फैक्टर्स क्या हैं, जिनसे आपकी क्रेडिट प्रोफाइलिंग बेहतर होती है.

Payment History

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर का 35% होता है. यह आपके स्कोर को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है. आपके पेमेंट हिस्ट्री में आपके पिछले लोन के समय पर भुगतान या क्रेडिट कार्ड भुगतान के साथ-साथ देर से किये गए भुगतान का ब्योरा होता है. जैसे भुगतान की देय अवधि और आपके देर से भुगतान की आवृत्ति आदि. भावी लेंडर्स आपकी भुगतान क्षमता की संभावना का अनुमान लगाने के लिए इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं.

Credit Utilization Ratio

यह आपके द्वारा हरेक अकाउंट पर लिए क्रेडिट की मात्रा और आपके सभी क्रेडिट अकाउंट्स की कुल क्रेडिट सीमा के बीच का अंतर होता है. ध्यान रखें कि आपके क्रेडिट उपयोग प्रतिशत की गणना करते समय आपके सभी क्रेडिट अकाउंट्स में उपलब्ध क्रेडिट की पूरी राशि को ध्यान में रखा जाता है. यदि व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से आपके क्रेडिट का उपयोग अत्यधिक है तो आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा.

Tenure of Credit History

आपके सभी अकाउंट्स की औसत उम्र प्राप्त करने के लिए, आपके सबसे नए और सबसे पुराने अकाउंट्स की अवधि देखी जाती है. लंबा क्रेडिट हिस्ट्री संभावित लोनदाताओं को आपके अच्छे वित्तीय प्रबंधन और स्थिरता के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दे सकता है. हालांकि अच्छा होगा यदि आपके क्रेडिट हिस्ट्री में भुगतान में देरी या अन्य प्रतिकूल प्रविष्टियां न हों.

New Credit

आपके क्रेडिट स्कोर का 10 प्रतिशत आपके द्वारा आवेदन किए गए नए क्रेडिट अकाउंट्स की मात्रा से प्रभावित होता है. हर बार जब आप नए क्रेडिट कार्ड, लोन या बंधक के लिए आवेदन करते हैं, तो लोनदाता आपकी क्रेडिट फाइल निकालताहै और आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पड़ताल होती है. यह आपके क्रेडिट रिकॉर्ड पर दो साल तक रहता है और हर बार आपके क्रेडिट स्कोर को कुछ अंक कम कर देता है, लेकिन समय के साथ इसका असर कम हो जाता है.

    

Credit Mix

आपके क्रेडिट स्कोर का 10 प्रतिशत आपके विभिन्न प्रकार के क्रेडिट अकाउंट्स से तैयार होता है. क्रेडिट कार्ड अकाउंट, खुदरा अकाउंट, मॉर्गेज, किस्त वाले लोन और फाइनेंस बिजनेस अकाउंट सभी को अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है. हालांकि विभिन्न प्रकार के क्रेडिट अकाउंट होना आवश्यक नहीं है और यह आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई बड़ा असर नहीं डालता है लेकिन उचित रूप से बनाए गए क्रेडिट अकाउंट्स की एक विस्तृत श्रृंखला से लोनदाताओं को पता चलता है कि आप कई प्रकार की वित्तीय जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं.