आज 1 मई है. आज के दिन को विश्व मजदूर दिवस (Labour Day) के रूप में मनाया जाता है. इन दिन देश और दुनिया में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. लेकिन भारत में आज दिन एक और वजह से ज्यादा अहम है. आज के दिन से बैंकिंग, रेलवे और अन्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. आम आदमी से लेकर कारोबारी और नौकरीपेशा के लिए ये बदलाव बहुत मायने रखते हैं. क्योंकि इन बदलावों के चलते आपकी जेब पर कहीं बोझ पड़ेगा तो कहीं राहत मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मई यानी आज से आपके जीवन में 5 ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब पर असर डालेंगे. कहीं आपको फायदा होगा तो कहीं आपकी जेब का बोझ बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं कि लेबर डे के दिन आपके जीवन में क्या बदलाव खासतौर से आर्थिक बदलाव आने जा रहे हैं-

1- बदलेंगे SBI के ये नियम

सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने नियमों में कुछ बदलाव आज से लागू करने जा रहा है, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. आज से एसबीआई के बैंक डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बेंचमार्क दर से जोड़ दी जाएंगी. इसका मतलब यह कि अब आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक की जमा और ऋण की दरों पर सीधा असर होगा. इस नियम के लागू होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा. हालांकि, 1 लाख रुपए से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर ही यह नियम लागू होगा.

2- PNB की ये सर्विस होगी बंद

पंजाब नेशनल बैंक अपना डिजिटल वॉलेट PNB Kitty आज से बंद कर रहा है. पीएनबी ने अपने ग्राहकों से इस डिजिटल वॉलेट से 30 अप्रैल तक अपना पैसा निकालने या खर्च करने को कहा था. IMPS के जरिए पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. आज से आपको पीएनबी किटी की बजाए किसी दूसरे विकल्‍प या वॉलेट का इस्‍तेमाल करना होगा. 

3- रेलवे रिजर्वेशन में मिलेगी नई सुविधा

आज मजदूर दिवस से ट्रेन से इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए अहम बदलाव किए हैं. आज से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी. 1 मई से ट्रेन का चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकेगा. अभी यात्री 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते थे. मतलब यह कि टिकट बुकिंग के वक्त आप जो बोर्डिंग स्टेशन चुनेंगे, उसे चार्ट बनने के चार घंटे पहले तक बदला जा सकता है. हालांकि, अगर कोई यात्री बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने की सुविधा का इस्तेमाल करता है तो उसे टिकट कैंसिलेशन पर रिफंड का फायदा नहीं मिलेगा.

4- Air India से मिलेगा यह तोहफा

हवाई यात्रियों के लिए भी 1 मई से अहम बदलाव होने जा रहा है. सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 1 मई से टिकट रद्द पर कोई शुल्क नहीं लेगी. एयर इंडिया से टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि, यात्री को इसका फायदा तभी मिलेगा, जब टिकट बुकिंग की तारीख से यात्रा की तारीफ 7 दिन बाद की हो.

5- रसोई के बजट पर होगा असर

हर महीने की तरह 1 मई से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी इस बार दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा. लेकिन, इतना जरूर है कि इस बदलाव से आपकी जेब पर सीधा असर होगा. पिछली बार सरकार ने 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे.वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए है. वैसे जानकार बता रहे हैं कि कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा होगा.