करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि अगर आपकी सैलरी कम है तो ये सपना पूरा कर पाना नामुमकिन है. लेकिन अगर आप सही समय से निवेश की शुरुआत सटीक स्‍ट्रैटेजी के साथ करें तो छोटी सैलरी से भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं. हालांकि इसमें आपको ये देखना होगा कि आपको कहां कितना अच्‍छा रिटर्न मिल रहा है. फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स की मानें तो अगर आपको अपने भविष्‍य को सिक्‍योर करना है तो किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करें, जिसमें महंगाई को बीट करने की क्षमता हो. यहां जानिए एक ऐसा फॉर्मूला जिसमें आप सिर्फ 2000 रुपए से निवेश शुरू करके भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं.

ये फॉर्मूला करेगा कमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी सैलरी से करोड़पति बनाने का फॉर्मूला है 25/2/5/35. इसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी और SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको 25 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करनी होगी. 2 का मतलब कम से कम 2,000 रुपए SIP से निवेश की शुरुआत करें. 5 का मतलब हर साल 5 फीसदी के हिसाब से इसमें रकम बढ़ाएं और 35 का मतलब 35 सालों तक लगातार इस SIP को जारी रखें.

उदाहरण से समझिए

25 साल में आप 2,000 रुपए से SIP शुरू करते हैं. हर साल 5 प्रतिशत के हिसाब से अब आपको रकम बढ़ानी है. एसआईपी शुरू करने के बाद आपने एक साल तक हर महीने 2,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट किए. उसके अगले साल आपका 2,000 रुपए का 5 फीसदी यानी मात्र 100 रुपए इसमें बढ़ाने हैं. इस तरह आपको एक साल तक 2,100 की एसआईपी चलानी है. उसके अगले साल 2,100 का 5 फीसदी यानी 105 रुपए फिर बढ़ा दीजिए और पूरे साल भर 2205 रुपए की एसआईपी चलाइए. ऐसे ही हर साल आपको मौजूदा अमाउंट का 5 फीसदी बढ़ाते जाना है. इस निवेश को लगातार 35 सालों तक जारी रखना है. 35 साल में आप 60 वर्ष के हो जाएंगे और इस निवेश से अच्‍छा खासा रिटायरमेंट फंड जोड़ लेंगे.

अब देखिए कैसे जुड़ेंगे 2 करोड़

फॉर्मूले के हिसाब से लगाता 35 सालों तक अगर आप निवेश को जारी रखते हैं तो SIP कैलकुलेटर के हिसाब से आप कुल 21,67,68 रुपए निवेश करेंगे. एसआईपी पर औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में आपको निवेश पर 1,77,71,532 रुपए सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह निवेश की गई रकम और ब्‍याज की रकम को मिलाकर जब आपको पैसा मिलेगा तो वो 1,99,39,220 रुपए (करीब 2 करोड़) होगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 2 करोड़ के मालिक होंगे.