NFO: 100 रुपये से शुरू करें निवेश, लंबी अवधि में बनेगी वेल्थ, जानिए स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें
Mutual Fund NFO: यह एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड स्कीम है. यह एक ओपेन एंडेड स्कीम है. इसका बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 2025 इंडेक्स होगा.
Mutual Fund NFO: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mutual Fund) ने नया एनएफओ (NFO) कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund) पेश किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड स्कीम है. इसका बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 2025 इंडेक्स (Nifty Smallcap 250 Index) होगा. यह अलॉटमेंट के बाद 30 जनवरी या उससे पहले खरीद-बिक्री के लिए दोबारा खुलेगी.
Kotak MF NFO: 100 रुपये से निवेश शुरू
कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund) में कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में लॉक इन पीरियड नहीं है. वहीं, एग्जिट लोड जीरो है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है. एनएफओ में निवेशक रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ऑप्शन से निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 49% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks
Kotak MF NFO: इस स्कीम का क्या है उद्देश्य
कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund) एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की ट्रैकिंग करती है. इस स्कीम में निवेश का उद्देश्य, एक्सपेंस से पहले, ट्रैकिंग एरर के तहत अंडरलाइंग इंडेक्स द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप रिटर्न प्रदान करना है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की बात करें तो यह निफ्टी 500 की टॉप 250 कंपनियों के बाद की 250 कंपनियां (251-500 रैंक वाली कंपनियां) का प्रतिनिधित्व करता है. इस इंडेक्स का उद्देश्य स्मॉल मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के प्रदर्शन को मापना है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में शामिल किए जाने के लिए, कंपनियों को निफ्टी 500 का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन निफ्टी 100 और निफ्टी मिडकैप 150 का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश का अवसर
कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि कोटक म्यूचुअल फंड का प्रयास अलग-अलग तरह के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश के विकल्पों की एक बड़ी रेंज पेश करना रहा है. म्यूचुअल फंड की यह स्कीम भी इसी क्रम में डिजाइन की गई है. कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund), एक्टिव और पैसिव दोनों तरह के विकल्प हैं. यह अलग अलग तरह के निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता और उनके निवेश के लक्ष्य के अनुकूल है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करने का अवसर देगा. हालांकि, बढ़े हुए वैल्युएशन को देखते हुए, निवेशकों को सिर्फ लॉन्ग टर्म अप्रोच के साथ निवेश करने पर विचार करना चाहिए.
स्मॉलकैप कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का फायदा
कोटक महिंद्रा एएमसी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल का कहना है कि कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund) पैसिव कैटेगरी में हमारे प्रोडक्ट लाइनअप में एक महत्वपूर्ण एडिशन है. जो भारत के स्मॉलकैप स्पेस में निवेशकों के इंटरेस्ट को पूरा करता है. स्मॉलकैप का मतलब है अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र, जिनमें कैपिटल गुड्स और फाइनेंस से लेकर हेल्थकेयर और कंजम्पशन तक शामिल हैं. हालांकि अलग-अलग स्मॉलकैप स्टॉक अलग-अलग प्रदर्शन दिखा सकते हैं, लेकिन यह इंडेक्स-आधारित अप्रोच निवेशकों को स्मॉल साइज कंपनियों की ओवरआल ग्रोथ और क्षमता से संभावित रूप से फायदा उठाने की मंजूरी देता है.
12:47 PM IST