Business Idea: सिर्फ 87 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, एक साल में कमाएं ₹5 लाख
Written By: संजीत कुमार
Fri, May 26, 2023 02:04 PM IST
Business Idea: प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी प्लेट्स और ग्लास आपने इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन यह इको-फ्रेंडली नहीं होते. इसके बदले अब बाजार में अच्छा विकल्प आया है. बाजार में आया यह नया विकल्प अलग होने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली है. यानी इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता. बाजार में सुपारी के पत्तों की बनी हुई कप और प्लेट्स की बहुत डिमांड है. आज हर कोई ज्यादातर सुपारी के पत्तों की थाली का इस्तेमाल कर रहा है तो आप भी इन सुपारी के पत्तों की थाली बनाकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में इको-फ्रेंडली प्लेट्स बनाने का बिजनेस मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है.
1/5
प्रोजेक्ट कॉस्ट
2/5
सिर्फ 87 हजार में शुरू हो जाएगा बिजनेस
TRENDING NOW
3/5
सुपारी की पत्तियों से कैसे बनाए जाते हैं प्लेट्स
पत्तियां लंबी और ताड़ के आकार की होती हैं, जिनकी लंबाई 1.5-2 मीटर होती. सुपारी के पेड़ के पत्तों के आवरण का उपयोग प्लेट बनाने के लिए किया जाता है. सुपारी के पत्तों को इकट्ठा किया जाता है, दबाव से धोया जाता है, साफ किया जाता है, धूप में सुखाया जाता है और फिर हाई तापमान और दबाव का उपयोग करके प्लेट और कप के आकार में ढाला जाता है.
4/5