Year Ender 2023: इन कंपनियों के आईपीओ के नाम रहा ये साल, लिस्टिंग के समय निवेशकों की कराई खूब कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Dec 19, 2023 12:16 PM IST
साल 2023 भी क्या साल रहा, इस साल बाजार में IPO का बोलबाला रहा. एक से बढ़कर एक आईपीओ ने निवेशकों को खुश किया. तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल IPO के नाम रहा. क्योंकि, कमाई के मामले में भी कुछ कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी. इसका सबसे ताजा उदाहरण Tata Tech आईपीओ है. इस कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों को 140 परसेंट का लिस्टिंग गेन दिया. निवेशक मालामाल हुए और बाजार भी चमका. अब साल खत्म होने को है तो रीकैप के तौर पर देखते हैं पूरे साल कौन से आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार रहे. तो आइये रिटर्न के लिहाज से नजर डालते हैं उन आईपीओ पर जिन्होंने सबसे ज्यादा मुनाफा दिलाया.