Market Wrap: ब्याज दरों पर फोकस के बीच रिकॉर्ड हाई पर बाजार, जानें अगले हफ्ते क्या रहेगा खास
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Apr 08, 2024 10:29 AM IST
चाहे इक्विटी हो या कमोडिटी बीता हफ्ता दोनों ही बाजारों के लिए बड़ा दिलचस्प रहा. दोनों ही बाजारों में रिकॉर्ड हाई बनते नजर आए. हालांकि, शेयर बाजारों में जोरदार करेक्शन भी देखने को जरूर मिला. Market Wrap में जानिए बीते हफ्ते बाजार का हाल और अगले हफ्ते कहां रखनी है नजर.