Market Wrap: US Fed Policy से खिले बाजार में चेहरे, जानें बीते हफ्ते के ट्रिगर्स और अगले हफ्ते का Outlook
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sat, Mar 23, 2024 08:09 AM IST
बीते हफ्ते दुनिया भर के कई सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी आई, जिससे शेयर बाजार में बढ़िया माहौल दिखा. होली से पहले अपने बाजार में भी कई तरह के रंग दिखाई दिए, तो चलिए Market Wrap में एक बार नजर डालते हैं बाजार के बड़े ट्रिगर्स और आउटलुक पर.