Market Wrap: बाजार में बिकवाली का असर, आगे कहां रखें नजर?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sun, May 12, 2024 10:37 AM IST
शेयर बाजार में बीता हफ्ता गिरावट के नाम ही रहा. शुक्रवार को रिकवरी दिखी, लेकिन FIIs की बिकवाली के चलते बाजार नुकसान में रहे. Market Wrap के लेटेस्ट एपिसोड में जान लीजिए बाजार के ट्रिगर और अगले हफ्ते का आउटलुक.