Market Wrap: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली के बाद मुनाफावसूली, जानें कैसे रहे मार्केट और अगले हफ्ते कहां रहेगी नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jul 05, 2024 04:50 PM IST
घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते रिकॉर्ड हाई भी बने और प्रॉफिटबुकिंग भी हुई. सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 का लेवल पार किया तो ब्रॉडर मार्केट भी बढ़त पर रहे. लेकिन प्रॉफिटबुकिंग से बाजार में सुस्ती आई. Market Wrap के लेटेस्ट एपिसोड में देखिए कि कौन से ट्रिगर्स बाजार पर हावी रहे और अगले हफ्ते नजर कहां रखनी है.