Market Wrap: नतीजों के बीच बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, अगले हफ्ते कहां रखनी है नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Apr 29, 2024 07:23 AM IST
मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार में लगातार तेजी रही, हालांकि, शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. इस तरह मई सीरीज की कमजोर शुरुआत हुई. Market Wrap के लेटेस्ट एपिसोड में जानिए बाजार में कौन से ट्रिगर्स रहे एक्टिव और अगले हफ्ते फोकस कहां रहेगा.