Market Wrap: युद्ध के बीच सहमे बाजार, आगे कहां रखनी हैं नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Apr 19, 2024 07:22 PM IST
ईरान और इजरायल के तनाव के बीच शेयर बाजार में बीते हफ्ते तेज करेक्शन देखने को मिला. FIIs ने जमकर बिकवाली की. कई बड़े ट्रिगर्स रहे, चलिए Market Wrap में जान लेते हैं बाजार में कौन से ट्रिगर्स हावी रहे और देख लेते हैं कि बाजार में अगले हफ्ते कहां रखनी है नजर.