IPO की बहार! इस साल सितंबर में आए सबसे ज्यादा आईपीओ, टूटा 13 साल का रिकॉर्ड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Sep 25, 2023 10:32 PM IST
सितंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से काफी फेवरेटेबल रहा, ये कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि अकेले सितंबर में 14 ऐसी कंपनियां हैं, जो आईपीओ लेकर आई हैं. हालांकि ये आंकड़ा 25 सितंबर तक का ही है. बता दें कि बीते 13 साल में सबसे ज्यादा आईपीओ इस साल ही आए हैं और तो और फंड रेजिंग के मामले में भी सितंबर दूसरा सबसे बड़ा IPO महीना रहा है.