सरकारी परीक्षा (Government job) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिेए बड़ा मौका है. अगर आप भी पुलिस विभाग (Police department) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज ही आवेदन भर दें. सरकार ने स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) भर्ती बोर्ड के द्वारा मांगे गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल सरकार के साथ काम करने का सपना देखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के बारे में भार लेना चाहते हैं वह पश्चिम बंगाल सरकार की अधिकारिक वेबसाइट WBPRB - wbpolice.gov.in पर देख सकते हैं. 

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 

20 साल तय की गई है. इसके अलावा 1.1.2019 तक उम्मीदवार की उम्र 39 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी और पिछड़े वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल तक की छूट दी गई है. 

एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन

इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना जरूरी है. यह डिग्री किसी मान्याता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए. 

बंगाली भाषा पर होनी चाहिए पकड़

इसके अलावा उम्मीदवार को बंगाली भाषा की भी अच्छी समक्ष होनी चाहिए. आवेदक को बंगाली लिखनी, पढ़नी और बोलना आना जरुरी है. यह ध्यान दिया जाना है कि यह प्रावधान उन व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उपविभागों के स्थायी निवासी हैं. बता दें कि उम्मीदवारों की सैलरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

24 दिसंबर तक भर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2019 तक ऑन-लाइन या ऑफ-लाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 'आवेदन पत्र 24.11.2019 से लेकर 24.12.2019 (शाम 5 बजे) के बीच ऑन-लाइन या ऑफ-लाइन मोड के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. डाक सेवाओं के द्वारा भेजने वाले आवेदक के भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 24.12.2019 (शाम 5 बजे) है.'

यूनाइटेड बैंक चालान का करें उपयोग

बता दें कि आप यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया चालान का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2019 है.