NCS पोर्टल पर एक्टिव वैकेंसी की संख्या 4 लाख 82 हजार के पार, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी
Active vacancies on NCS portal: 26 सितंबर, 2022 तक एनसीएस पोर्टल पर विभिन्न सेक्टर में वैकेंसी की संख्या 4,82,264 हो गई है, जो इस पोर्टल पर अब तक की सर्वाधिक वैकेंसी है. ये देश में रोजगार में वृद्धि होने का भी एक संकेत है.
National Career Service Portal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल की शुरुआत की थी. एनसीएस पोर्टल रोजगार का एक प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न प्रकार की रोजगार सेवाएं प्रदान करता है. एनसीएस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य रोजगार पाने के इच्छुक योग्य व्यक्तियों को उपयुक्त रोजगार पाने के लिए संभावित नियोक्ताओं से जोड़ना है. एनसीएस करियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन और करियर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उम्मीदवारों के व्यक्तित्व को भी बढ़ाता है. 26 सितंबर, 2022 तक एनसीएस पोर्टल पर विभिन्न सेक्टर में वैकेंसी की संख्या 4,82,264 हो गई है, जो इस पोर्टल पर अब तक की सर्वाधिक वैकेंसी है. ये देश में रोजगार में वृद्धि होने का भी एक संकेत है.
पोर्टल की शुरुआत से लेकर अब तक कुल वैकेंसी की संख्या 1.09 करोड़ के पार
जून 2019 में एक्टिव वैकेंसी की संख्या 3,20,917 थीं, जो उस समय तक सर्वाधिक थीं. इसमें योगदान देने वाले 5 टॉप सेक्टर- वित्त एवं बीमा, संचालन एवं सहायता, होटल और खाद्य सेवा एवं खानपान, स्वास्थ्य क्षेत्र और आईटी और संचार हैं. एनसीएस पोर्टल की स्थापना के बाद से इस पर कुल वैकेंसी की संख्या मिलाकर 1.09 करोड़ से अधिक है.
वित्त वर्ष 2022-23 में भी एनसीएस पोर्टल से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि देखी गई. अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 के बीच उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट की गई गिनती 1,90,335 थी. जबकि 1 अप्रैल, 2022 से 26 सितंबर, 2022 तक गिनती पहले ही 25 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
असंगठित क्षेत्र के कामगार भी पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
वित्त मंत्री द्वारा बजटीय घोषणा 2022-23 के अनुरूप, एनसीएस पोर्टल अब ई-श्रम के साथ एपीआई के माध्यम से जुड़ा है. इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को एनसीएस पोर्टल पर रोजगार पाने के इच्छुक के रूप में रजिस्टर्ड करने की सुविधा प्राप्त होती है. साथ ही, उद्यम पोर्टल पर उद्यम में रजिस्टर्ड एमएसएमई के पंजीकरण के लिए नियोक्ता को आसानी से एनसीएस पोर्टल पर अपनी रिक्तियों को पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है.
एनसीएस पोर्टल पर हुआ 39,000 से अधिक एमएसएमई का पंजीकरण
एनसीएस पोर्टल पर नौकरी चाहने वालों के रूप में एसआईपी के प्रमाणित कुशल उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए एनसीएस पहले से ही स्किल इंडिया पोर्टल (एसआईपी) से जुड़ा है. एनसीएस और उद्यम पोर्टल के बीच जुड़ाव के कारण अब तक एनसीएस पोर्टल पर 39,000 से अधिक एमएसएमई का पंजीकरण हुआ है. एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत कुल ई-श्रम पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या 9.72 लाख है. इसके अलावा, पीएमकेवीवाई (स्किल इंडिया पोर्टल) के कुल 41.52 लाख सर्टिफिकेट डेटा को एनसीएस पोर्टल के साथ साझा किया गया है.
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर उठाएं मौके का लाभ
नेशनल करियर सर्विस के जरिए नौकरी पाने के लिए आपको NCS पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. NCS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक https://www.ncs.gov.in/ पर जाना होगा. बताते चलें कि आप एनसीएस पोर्टल पर ईपीएफओ के यूएएन नंबर, ई-श्रम के यूएएन नंबर और पैन कार्ड नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पीआईबी इनपुट्स के साथ