उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) (UTTAR PRADESH METRO RAIL CORPORATION LIMITED) में अभी असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर (JE) और पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट (PRA) पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो आप 23 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आपके इंजीनियरिंग, एमबीए, मास कॉम, सीए जैसी डिग्री होनी चाहिए. इस वैकैंसी में अधिकतमत पे स्केल 50,000 – 1,60,000 रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर (JE) और पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट (PRA

खाली पदों की संख्या - 183

योग्यता - इंजीनियरिंग, एमबीए, मास कॉम, सीए में डिग्री

उम्रसीमा - 21 से 28 साल 

पे स्केल - 50,000 - 1,60,000/- रुपये, 33,000 – 67300/- रुपये और 25,000 – 51000/- रुपये

यहां करें नया रजिस्ट्रेशन और लॉगइन

परीक्षा फीस

इन पदों पर जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 590 रुपये और एससी-एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 236 रुपये जमा कराने हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालाना से कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 22 नवंबर 2019 से

ऑनलाइन अप्लाई कर की आखिरी तारीख - 23 दिसंबर 2019

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 23 दिसंबर 2019

लिखित परीक्षा (सीबीटी) के लिए तारीख - 13 जनवरी 2020.