अमेरिका (US) में एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के लिए अप्‍लाई करने वालों को अब वीजा की ज्‍यादा रकम चुकानी होगी. अमेरिका ने वीजा आवेदन फीस बढ़ा दी है. फीस में अब 10 डॉलर ज्यादा देने होंगे. अमेरिका ने ऐलान किया कि उसने 2021 के वीजा के लिए एच-1बी इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया लागू करने की तैयारी कर ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (USCIS) के मुताबिक यह फीस रिफंडेबल नहीं है. फीस बढ़ने से H-1B वीजा चयन प्रक्रिया, आवेदन करने वाले और संघीय एजेंसी दोनों के लिए प्रभावी बनाने की खातिर नई इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रणाली में उपयोगी साबित होगा. 

अब वित्त वर्ष 2021 के लिए विदेशी कर्मचारियों के लिए H-1B वीजा का आवेदन करने वाली कंपनियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और 10 डॉलर फीस देनी होगी. 

अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा (Immigration Services) अगले कारोबारी साल के लिए एक अप्रैल 2020 से H-1बी वीजा आवेदन लेना शुरू करेगी. 

यूएससीआईएस ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया से कागजी काम कम होगा और आवेदनकर्ताओं का पैसा भी बचेगा. 

नई प्रक्रिया के तहत H-1बी वीजा कर्मचारी नियुक्त करने वाले नियोक्ताओं को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसमें उनकी कंपनी और आवेदन देने वाले कर्मचारी के बारे में केवल मौलिक सूचना मांगी जाएगी.

USCIS के कार्यकारी निदेशक केन कुसिनेली के मुताबिक इस प्रयास के जरिए ज्यादा प्रभावी H-1B वीजा कैप चयन प्रक्रिया लागू करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम हमारे इमिग्रेशन तंत्र को आधुनिक बनाने के साथ ही फर्जीवाड़े को रोकने, जांच प्रक्रिया में सुधार और कार्यक्रम को मजबूत करने की एजेंसी स्तरीय पहल का हिस्सा है.