UPSC Releases Annual Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है. साल 2024 के लिए लोग सेवा आयोग ने वार्षिक कैलेंडर (UPSC  Annual Calendar 2024) जारी कर‍ दिया है. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर आप इस कैलेंडर को चेक कर सकते हैं और ये जान सकते हैं कि अगली साल कौन सी परीक्षा किस दिन होगी. 

जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार 21 अप्रैल को NDA 1 और CDS 1 परीक्षा होगी, जबकि NDA और CDS 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा UPSC CSE MAINS परीक्षा 20 सितंबर को होगी. UPSC इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी और UPSC ESE MAINS परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी. CMS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा तिथि 14 जुलाई 2024 निर्धारि‍त की गई है.

पूरा शेड्यूल ऐसे चेक करें

सभी प‍रीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जानने के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं. ये है डाउनलोड करने का तरीका-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Annual Calendar 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलेगा. इसमें आपको पीडीएफ फाइल दिख जाएगी.
  • इस पीडीएफ फाइल में आप अपनी जरूरत के अनुसार परीक्षा तिथि को नोट कर सकते हैं. 
  • यहीं पर आपको डाउनलोड का ऑप्‍शन नजर आएगा. आप इसे डाउनलोड करके कहीं सेव कर सकते हैं.

ध्‍यान रहे

गौर करने वाली बात ये है कि यूपीएससी ने ये सूचित किया है कि ये अस्‍थायी कैलेंडर है. जरूरत पड़ने पर इन परीक्षाओं के नोटिफिकेशन, पंजीकरण और तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. हालांकि बदलाव हो, ये भी जरूरी नहीं. इस कैलेंडर से आपको ये मदद जरूर मिलेगी कि आपको कैलेंडर देखकर आप आगामी परीक्षाओं की तिथि का अंदाजा लग जाएगा, जिससे आप अपनी तैयारी को उस डेट के हिसाब से कर सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें