UPSC Recruitment 2020: लोक सेवा आयोग (UPSC) में फिर वैकेंसी निकली है. UPSC ने साइंटिस्‍ट B पोजिशन के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 मार्च 2020 तक इसके लिए अप्‍लाई किया जा सकता है. ये भर्तियां साइंटिस्ट और संबंधित रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही हैं. इनकी सैलरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के हिसाब से मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर आवेदन के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन होंगे. http://www.upsconline.nic.in पर इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

इन पदों पर निकली वैकेंसी 

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर - 2

रीजनल होम इकॉनोमिस्ट  - 1

साइंटिस्ट बी (सिविल इंजीनियरींग) - 7

साइंटिस्ट बी (सिविल इंजीनियरींग) - 24

साइंटिस्ट बी (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरींग) - 2 

साइंटिस्ट बी (एन्वायरमेंटल इंजीनियरींग) - 2

साइंटिस्ट बी (मकैनिकल इंजीनियरींग) - 2

साइंटिस्ट बी (जियो फिजिक्स) - 1

ये तारीखें याद रखें-

आवेदन करने की तिथि - 23 फरवरी, 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  12 मार्च,  2020

उम्र सीमा -

उम्मीदवार के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र पदों के मुताबिक है. जिस पद के लिए वैकेंसी मांगी गई है, उसके साथ उम्र भी दी गई है.

एलिजिबिलिटी

उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के मुताबिक है. यानि अलग-अलग है.

ऐसे करें आवेदन - 

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इन पदों के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है.

फीस 

जनरल / OBS और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए - 25 रुपये 

SC / ST और दिव्यांगजनों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. उम्मीदवार जो जानकारी आवेदन पत्र में दर्ज करेंगे, उसके आधार पर ही उम्मीदवार को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.