UPSC NDA I Result 2023: NDA और NA की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक
UPSC NDA I Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए एनए I लिखित परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की थी.
UPSC NDA I Result 2023: UPSC NDA I Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2023 के लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है. इसकी लिखित परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की थी. अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जल्द से जल्द कराएं अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया कि लिखित परीक्षा के रिजल्ट आउट होने के दो सप्ताह के अंदर आपको भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू की जगह और डेट ई-मेल की जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो उसे फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं होगी. परेशानी होने पर इस नंबर पर करें ई-मेल किसी भी प्रश्न/लॉग इन समस्या होने पर, dir-recruiting6-mod@nic.in पर समाधान ले सकते हैं. जानें कितने पदों पर होगी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के जरिए 395 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सेना के लिए 208 पोस्ट, नौसेना के लिए 42 पोस्ट, वायु सेना में 120 पोस्ट और नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना) के जरिए 25 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. जानें कैसे होगा सेलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिए गए पोस्ट पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, जीडी, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. साल में दो बार होती है परीक्षा एनडीए की परीक्षा साल में दो बार होती है. पहली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया जाता है. जबकि दूसरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून-जुलाई में जारी किया जाता है. ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर जाकर “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2023 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
- भविष्य के लिए उस रिजल्ट का एक प्रिंट रख लें.