UPSC NDA NA 2020: एनडीएन और एन एग्जाम के लिए ऐसे करें अप्लाई, नोटिफिकेशन जारी
एनडीएन और भारतीय नौसेना अकादमी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
UPSC NDA NA 2020: अगर आप यूपीएससी एनडीए और एनए के एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं और इस एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार खत्म हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर UPSC NDA NA 2020 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप यूपीएससी एनडीए एनए 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है. एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. UPSC NDA NA 2020 एग्जाम इस साल 19 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) के एग्जाम में बैठने वाला कैंडिडेट 12वीं पास होना जरूरी है.
भारतीय नौसेना अकादमी (एनए) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिक्स, मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. यूपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दो स्टेप पूरे करने होते हैं. पहले चरण में जहां उन्हें अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम तथा एग्जाम सेंटर के बारे में भरना होता है. दूसरे चरण में उन्हें फीस, फोटो और साइन अपलोड करने होते हैं.
ऑनलाइन आवेदन व अधिक जानकारी के लिए www.upsconline.nic.in, www.upsc.gov.in और www.nda.nic.in वेबासइट पर विजिट किया जा सकता है.