UPSC के टले exam की तारीखों पर आई खबर, इस तारीख से शुरू होगा ऐलान
Lockdown के कारण UPSC की प्रतियोगी परीक्षाएं (Entrance exam) भी टल गई हैं. इसकी नई तारीखों को लेकर खबर आ रही है.
Lockdown के कारण UPSC की प्रतियोगी परीक्षाएं (Entrance exam) भी टल गई हैं. इसकी नई तारीखों को लेकर खबर आ रही है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कहा है कि वह 5 जून के बाद सिविल सेवा परीक्षाओं (Civil service exam) और interview का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगा. आयोग ने एक विशेष बैठक में Lockdown की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया.
Lockdown प्रतिबंधों के बढ़ने के मद्देनजर आयोग ने फैसला किया कि अब की स्थिति में परीक्षा और साक्षात्कार को बहाल करना संभव नहीं होगा. Upsc ने कहा कि हालांकि, केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित ढील पर ध्यान दिया है और हमने लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद स्थिति की समीक्षा करने का फैसला किया है.
दूसरा शीड्यूल
पिछले 2 महीनों से टली परीक्षाओं और साक्षात्कारों पर आयोग 5 जून 2020 को होने वाली अपनी अगली बैठक में परीक्षाओं का संशोधित शीड्यूल जारी करेगा. 5 जून को आयोग की बैठक के बाद UPSC की वेबसाइट पर परीक्षाओं के नए कैलेंडर को छापा जाएगा.
Zee Business Live TV
ये पेपर टले
इस महीने की शुरुआत में UPSC ने 31 मई को होने वाली सिविल सेवा एंट्रेंस को टाल दिया था. आयोग ने पहले ही विभिन्न पेपरों को टाल दिया है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए शेष उम्मीदवारों का individual test और भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 और एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 की अधिसूचनाएं शामिल हैं.
30 दिन पहले मिलेगी जानकारी
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से कहा गया है कि जिन परीक्षाओं को टाला गया है उनको कराने का जब भी फैसला होगा तो इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि परीक्षा की अगली तारीख की जानकारी उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले दे दी जाए.