UPPSC Recruitment 2023: हेल्थ विभाग (Health Department) में कई पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) निकली है. विभाग ने मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II के पदों (UPPSC Recruitment 2023) पर भर्ती निकाली थी. जिसकी अप्लाई करने की लास्ट डेट कल ( 4 जनवरी)  है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इन पदों (UPPSC Recruitment 2023) के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस लिंक से करें अप्लाई इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (UPPSC Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 2382 पदों को भरा जाएगा. महत्वपूर्ण डेट्स ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 जनवरी 2023 आयु सीमा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. जानें क्या है आवेदन शुल्क UR / EWS / OBC –  105 रुपये SC/ST –  65 रुपये PWD – 25 रुपये Ex Army man – 65 रुपये कितनी होगी सैलरी इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 67700-208700 रुपये दिए जाएंगे. पोस्ट डीटेल्स कुल पदों की संख्या- 2382 स्त्री रोग विशेषज्ञ- 346 पद एनेस्थेटिस्ट- 476 पद बाल रोग विशेषज्ञ- 418 पद रेडियोलॉजिस्ट- 68 पद पैथोलॉजिस्ट- 6 पद जनरल सर्जन- 401 पद जनरल सर्जन- 488 पद नेत्र रोग विशेषज्ञ- 5 पद हड्डी रोग विशेषज्ञ- 2 पद ई.एन.टी. विशेषज्ञ- 29 पद चर्म रोग विशेषज्ञ- 46 पद मनोचिकित्सक- 32 पद माइक्रोबायोलॉजिस्ट- 8 पद फोरेंसिक विशेषज्ञ- 52 पद जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ- 5 पद जानें क्या है योग्यता  उम्मीदवारों के पास ‘मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें