यूपी सरकार दे रही इजरायल में नौकरी का मौका, 1.37 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी और रहना-खाना सब फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार ने इजरायल में नौकरी के लिए एक सप्ताह का भर्ती अभियान शुरू किया है. यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित किया जा रहा है.
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके पास एक बेहतर मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इजरायल में नौकरी के लिए एक सप्ताह का भर्ती अभियान शुरू किया है. यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित किया जा रहा है. सात दिनों में इजरायली टीम बार बेंडर, मेसन, टाइलर और शटरिंग, बढ़ई जैसी नौकरियों के लिए करीब 4,600 उम्मीदवारों का परीक्षण करेगी. चुने गए लोगों को चिकित्सा बीमा, भोजन और आवास के साथ प्रति माह 1.37 लाख रुपए का वेतन मिलेगा.
इजरायल को कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है. इस मामले में श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह एक बड़ा मौका है. इजरायल और भारत दोनों इजरायल में श्रमिकों की स्थिति में सुधार के तरीके तलाश रहे हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण और रोजगार के निदेशक कुणाल सिल्कू ने कहा कि इजरायल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया का ध्यान भारत के केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण (पीआईबीए), इज़रायल के तहत काम करने वाली एजेंसी एनएसडीसी इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है.
इजरायल-हमास संघर्ष के बाद, इजरायल का निर्माण उद्योग रिक्त पदों को भरने के लिए भारत और अन्य देशों से श्रमिकों की तलाश कर रहा है. पीआईबीए द्वारा चयनित श्रमिकों में से आगरा, कानपुर और लखनऊ के 629 श्रमिकों के कौशल का परीक्षण मंगलवार को किया गया. इसके बाद 24 जनवरी को आज़मगढ़ और बांदा मंडल के 585 श्रमिकों किया गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
25 जनवरी को बरेली, झांसी, नोएडा, मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल के 563 श्रमिकों, 27 जनवरी को वाराणसी, मिर्ज़ापुर, मेरठ और गाजियाबाद के 656 श्रमिकों, गोरखपुर मंडल के 877 श्रमिकों, 29 जनवरी को अयोध्या और सहारनपुर मंडल के 739 श्रमिकों और 30 जनवरी को अलीगढ़, बस्ती और प्रयागराज मंडल के 603 श्रमिकों का परीक्षण किया जाएगा.
03:47 PM IST