टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) ने अपने आईटी सर्विस मैनेजमेंट सेंटर के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. टीआईएसएस जिन पदों के लिए भर्ती करेगा उसमें सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर एडमिनिस्ट्रेशन, वेब डेवलपर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर. अगर आप तकनीक से भरे इस करियर के लिए योग्यता रखते हैं तो यह एक बेहतर मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की अंतिम तिथि - 5 दिसंबर, 2018

कुल पद

सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर - 1

सॉफ्टवेयर डेवलपर - 3

सॉफ्टवेयर डेवलपर (एकाउंटिंग एप्लीकेशन) - 1

सॉफ्टवेयर एडमिनिस्ट्रेटर - 1

वेब डेवलपर - 1

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 2

सॉफ्टवेयर डेवलपर (इंटर्न) - 3

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 1

ध्यान रखें

इन पदों पर होने वाली भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी. यह भर्ती एक साल के लिए होगी. हालांकि इसका आगे विस्तार हो सकता है. यह उस समय की उपलब्धता और पदों के लिए तय मानक के आधार पर निर्भर करेगा.

यह शैक्षणिक योग्यता है जरूरी

सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और सॉफ्टवेयर एडमिनिस्ट्रेटर

कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स (एमसीए) या बीई / बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान / आईटी) न्यूनतम 65% कुल अंक के साथ

सॉफ्टवेयर डेवलपर (एकाउंटिंग एप्लीकेशन)

65% कुल अंक और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के ज्ञान के साथ बीकॉम/एम.कॉम.

वेब डेवलपर

कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स (एमसीए) या बीई/बी टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/आईटी) ग्राफिक डिजाइन में न्यूनतम 65% कुल अंक और ज्ञान के साथ

सॉफ्टवेयर डेवलपर (इंटर्न)

कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बीसीए) या एमसीए या बीई/बी टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/आईटी) न्यूनतम 65% कुल अंक के साथ

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर

बी.ई./बी. टेक., कंप्यूटर इंजीनियरिंग या विज्ञान पसंदीदा रूप से लिनक्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन (रेडहाट) के साथ.

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर

बी.ई./बी. टेक. कंप्यूटर इंजीनियरिंग या विज्ञान  लिनक्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन (रेडहाट) और आरएचसीई/आरएचसीटी और/या सीसीएनए/सीसीएनपी प्रमाणन के साथ.

सैलरी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इन सभी पदों के लिए सैलरी 20,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये होगी. यह अलग-अलग पदों के मुताबिक होगी. 

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अपना रिज्यूम/सीवी अपने रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से टीआईएसएस को recruit-itsmc@tiss.edu के पते पर भेजें. ध्यान रखें यहां विषय में किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसकी जानकारी होनी चाहिए.