आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कई अहम घोषणाएं की. इसके तहत आयोग ने 3 रिसर्च ग्रांट और 2 फेलोशिप स्कीम लॉन्च किए. यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर पांचों रिसर्च ग्रांट/फेलोशिप स्कीम दोपहर 3 बजे लॉन्च किए. बता दें कि इन स्कीम का उद्देश्य हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में रिसर्च को बढ़ावा देना है. 

सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड की शिक्षा को बढ़ावा देना है और उन्हें शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इससे पीएचडी डिग्री प्रदान की जा सके. फेलोशिप कार्यक्रम में स्लॉट की कोई तय सीमा नहीं है. यह फेलोशिप 5 साल के लिए होगी.

रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स के लिए फेलोशिप:

रिसर्च और शिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से लगे रिटायर्ड शिक्षकों को अवसर प्रदान करने के लिए यूजीसी ने यह योजना शुरू की है. इसमें 100 सीटें उपलब्ध हैं. सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को फेलोशिप  हर महीने 50,000 रुपए और आकस्मिक भुगतान में हर साल 50,000 रुपए मिलेंगे. इस फेलोशिप की अवधि 3 साल है.

डॉ राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप:

पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 900 आवेदकों के लिए 3 साल के लिए होगी. इस फेलोशिप में महिला कैंडिडेट्स के लिए 30 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी. इस योजना में फेलोशिप रकम 50,000 रुपए प्रति माह के साथ 50,000 रुपए प्रति वर्ष का विशेष Contingency Fund होगा.

सेवारत फैकल्टी मेंबर्स के लिए रिसर्च ग्रांट:

इसका लक्ष्य  रेगुलर फैकल्टी मेंबर्स को रिसर्च के अवसर प्रदान करना है. इस पहल से 200 चयनित प्रतिभागियों को सहायता के रूप में 10 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा. इस ग्रांट की अवधि अधिकतम 2 वर्ष निर्धारित है.

डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट:

यह साइंस, मेडिकल और इंजीनियरिंग स्ट्रीम में उम्मीदवारों के लिए पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप योजना है. इसमें 132 चयनित कैंडिडेट्स को वित्तीय सहायता में 10 लाख रुपए की पेशकश करेगी. इसकी भी अवधि अधिकतम 2 वर्ष होगी.

ई-समाधान पोर्टल भी लॉन्च

आयोग ने 3 रिसर्च ग्रांट और 2 फेलोशिप स्कीम लॉन्च के अलावा ई-समाधान पोर्टल भी लॉन्च किया. पोर्टल के माध्यम से छात्र, फैकल्टी और आम लोग भी अपना अपनी उच्च शिक्षा संस्थानों से सम्बन्धित समस्याएं आयोग को बता सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को 5 से 9 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाए जाने की भी अपील की है.