UP के इस शहर में TCS खोलेगी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर, 30000 लोगों को मिलेगा रोजगार
देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने टीसीएस को दी जाने वाली जमीन की कीमत में 25% छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने टीसीएस को दी जाने वाली जमीन की कीमत में 25% छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टीसीएस नोएडा में सॉफ्टवेयर विकास केंद्र पर 2300 करोड़ रुपये खर्च करेगी और इसके निर्माण से 30000 लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खासतौर से प्रयासरत है और ऐसे में टीसीएस के नए सेंटर की स्थापना को उनकी बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार टीसीएस को सस्ती दरों पर जमीन भी मुहैया कराएगी.
सुरेश खन्ना ने बताया, 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड नोएडा के सेक्टर-157 में सॉफ्टवेयर विकास केंद्र की स्थापना पर 2300 करोड़ रु. खर्च करेगी. इसके निर्माण से 30000 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात में वृद्धि के फलस्वरूप जीडीपी में भी बढ़ोतरी होगी.' उन्होंने यह भी बताया कि इस सेंटर की स्थापना के लिए राज्य सरकार जमीन की कीमत पर 25% की छूट भी देगी.
उन्होंने बताया, 'नोएडा में सॉफ्टवेयर विकास केंद्र की स्थापना के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड को 'उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति-2017' के तहत आवंटित 74.7642 एकड़ भूमि की लागत पर 25% की छूट दिए जाने को यूपी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है.' कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड, पूर्वांचल विकास बोर्ड और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन की मंजूरी भी दी है.